राजेंद्र जी भाम्बू भाजपा नेता झुंझुनूं ने सुल्ताना कस्बे में साइंस क्लासेज सुल्ताना का उद्घाटन किया-आंचलिक ख़बरें-आँचल शर्मा बंसल

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 02 09 at 10.02.36 AM

सुलताना,झुन्झुनूं
श्री राजेंद्र जी भाम्बू भाजपा नेता झुंझुनूं ने सुल्ताना कस्बे में साइंस क्लासेज सुल्ताना का उद्घाटन किया । कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री सुनिल जी लाम्बा ,श्री रवि जी धनखड़ मंच पर उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन अभिलेख धनखड़ द्वारा किया गया !इस अवसर पर बोलते हुए श्री राजेन्द्र जी भाम्बू ने कहा कि शिक्षा संसार की सर्वोत्तम उपलब्धि है , इसके बल पर पर मेहनत और निष्ठा से चलकर आदमी कामयाबी के शिखर पर चढ़ सकता है । इस अवसर पर बोलते हुए संस्था निदेशक अंकित भट्टैया ने उपस्थित अभिभावकों को आश्वस्त किया कि साइंस क्लासेज सुल्ताना में आने वाले सभी विद्यार्थियों को विषय की गंभीर तैयारी करवाते हुए उन्हें कैरियर की शिक्षा दी जाएगी ।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सुनिल जी लाम्बा ने इस कोचिंग को सुल्ताना के विद्यार्थियों के लिए वरदान बताते हुए निदेशक व स्टाफ को शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर हरकेश महला , श्री ख्यालीराम जी भट्टैया राममिलन जी भट्टैया,अंकित भट्टैया , रणसिंह नेहरा , राकेश ,शिवम सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी कस्बे के गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Share This Article
Leave a Comment