जेजेटी यूनिवर्सिटी के Cadet Hariom Vaishnav का रिपब्लिक डे कैम्प के लिए चयन किया गया
झुंझुनू। चुड़ैला स्थित जेजेटी यूनिवर्सिटी की एनसीसी यूनिट एवं 2 राजस्थान बटालियन एनसीसी चूरू के Cadet Hariom Vaishnav का रिपब्लिक डे कैम्प के लिए चयन हुआ है। यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ देवेन्द्र सिंह ढुल ने बताया की Cadet Hariom Vaishnav का नई दिल्ली में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित रिपब्लिक डे कैम्प के लिए चयन होना यूनिवर्सिटी और इस क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।

Cadet Hariom Vaishnav यूनिवर्सिटी में बीए सेकेंड ईयर छात्र है। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ अरुण कुमार ने बताया की राजस्थान के चार एनसीसी ग्रुप हैड क्वार्टर जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर के 65 हजार कैडेट्स में से नई दिल्ली आरडीसी-2024 के लिए 119 नियमित एनसीसी कैडेट्स, पिलानी के प्रतिष्ठित बैंड की 51 एनसीसी गल्र्स कैडेट और 5 घुड़सवार कैडेट्स समेत कुल 175 कैडेट्स का चयन किया गया है।
Cadet Hariom Vaishnav आरडीसी कैम्प के दौरान आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित एनसीसी प्रधानमंत्री रैली का भी हिस्सा होंगे। ये दल गणतंत्र दिवस शिविर में 1 से 31 जनवरी 2024 तक शिरकत करेगा। दिल्ली में एनसीसी के इस समूह को देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, डीजी एनसीसी तथा तीनों सेनाओं के प्रमुख से मुलाकात का सीधा अवसर प्राप्त होगा।
इन्हीं कैडेट में से श्रेष्ठ प्रदर्शन वालों का सरकारी खर्च पर विदेश में आयोजित यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए चयन किया जाएगा। यह पहला अवसर है कि जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनू का कोई कैडेट आरडीसी के लिए चयनित हुआ है। विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ विनोद टीबड़ेवाला, डायरेक्टर विशाल टीबड़ेवाला और उमा विशाल टीबड़ेवाला ने इस उपलब्धि के लिए हर्ष जताते हुए कैडेट हरिओम समेत यूनिवर्सिटी की पूरी एनसीसी यूनिट को बधाई प्रेषित की है।
इस मौके पर डायरेक्टर एस्टेट इंजीनियर बालकृष्ण टीबड़ेवाला, डॉ अजीत कस्वा, डॉ मधु गुप्ता, डॉ अमन गुप्ता, डॉ रामदर्शन फोगाट, डॉ अनिल कड़वासरा, डॉ सुरेन्द्र खीचड़, डॉ इकराम कुरैशी, पीआरओ डॉ रामनिवास सोनी समेत सभी यूनिवर्सिटी स्टॉफ ने चयनित कैडेट को बधाई दी।
संजय सोनी, झुंझुनू
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें- बेड़ियां के Lions Club में आयोजित द्वितीय नि:शुल्क मोतियाबिंद शिविर