Camp का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सोनिया रानी की देखरेख में आयोजित किया गया
निसिंग। बाबू अनन्त राम जनता महाविद्यालय कौल की राष्ट्रीय सेवा योजना (इकाई) द्वारा गाँव पबनावा में सात दिवसीय विशेष Camp का आयोजन किया गया। इस Camp का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सोनिया रानी की देखरेख में आयोजित किया गया।
इस सात दिवसीय Camp के चौथे दिवस स्वयंसेवकों ने योगाभ्यास से कार्यक्रम का शुभारंभ किया और विद्यालय परिसर में सफ़ाई अभियान चलाकर श्रमदान किया। प्रातःकालीन सत्र के मुख्य वक्ता डॉ. कुशल पाल प्राचार्य इंदिरा गांधी नेशनल कालेज लाडवा रहे।व्यक्तित्व विकास और नैतिक मूल्य विषय पर चर्चा करते स्वयंसेवकों को कर्म के सिद्धांत से सफलता का मूलमंत्र बताया।

उन्होंने आगे बताया कि ज्ञान, गुण, ऊर्जा, परिश्रम और समय के सदुपयोग के द्वारा आप अपने सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास कर सकते हो। इंदिरा गांधी नेशनल कालेज से ही डाॅ. राजेश कुमार एसोसिएट प्रोफ़ेसर अंग्रेज़ी विभाग और डॉ. रूपेश गौड़ पुस्तकालयाध्यक्ष ने भी स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने वर्तमान में डिजिटल उपकरणों के सदुपयोग के बारे में भी विद्यार्थियों को प्रेरित किया। डॉ.सोनिया ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल ने सभी स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं देते हुए डॉ. कुशलपाल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज हमें संकल्प लेना है कि हम सभी अच्छे नागरिक बनकर समाज व देश की सेवा करेंगे व समाज में व्याप्त विभिन्न विकृतियों के प्रति जागरूक अभियान चलाकर अच्छे स्वयंसेवक होने का परिचय देंगे।
संस्कृत विभाग की व्याख्याता डा॰अनीता नैन ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया
सायंकालीन सत्र में डॉ. मेजर सिंह खैरा पूर्व प्राचार्य गुरू नानक खालसा कॉलेज करनाल से पधारे । उन्होंने “एकता और एकजुटता परिवार और उद्यमिता की सफलता के लिए समय की आवश्यकता है “विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आप युवाओं में ऊर्जा का असीम भंडार है।
आप एकजुट होकर राष्ट्र की उन्नति में सहयोग कर सकते हो। तत्पश्चात् सोशल मीडिया के लाभ और हानि विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । संस्कृत विभाग की व्याख्याता डा॰अनीता नैन ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के टीचिंग और नान-टीचिंग सदस्य उपस्थित रहे। प्रबंधक समिति के प्रधान चौधरी तेजवीर सिंह ने सभी आयोजकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
जोगिंद्र सिंह, निसिंग
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Sanatan Culture का ध्वज पूरे विश्व में बुलंद होने जा रहा : परमहंस ज्ञानेश्वर महाराज