उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिला में खनिज अधिकारी को वाहन स्वामी से इंट्री मांगना पड़ा मंहग, डकैती सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ

उत्तर प्रदेश के Chitrakoot जिला में खनिज अधिकारी को वाहन स्वामी से इंट्री मांगना पड़ा मंहगा अब खायेगे हवालात की हवा।
पीड़ित वाहन स्वामी विकास उपाध्याय पुत्र स्व0 विजय शंकर उपाध्याय निवासी भौंरी थाना रैपुरा द्वारा न्यायायल में दिए गए आवेदन में खनिज अधिकारी Chitrakoot सुधाकर सिंह, कपिलदेव कुशवाहा,सरकारी गनर वा तीन वर्दीधारी अज्ञात होमगार्डों के विरुद्ध जबरिया गाड़ी रोककर,इंट्री जमा कराने को लेकर गाली गालौच,मारपीट, कर मोबाइल वा नगदी छीनने का आरोप लगाया गया है।
Chitrakoot नही चली खनिज अधिकारी की कोई युक्ति, डकैती सहित अन्य धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज
जिस पर न्यायालय द्वारा कर्वी कोतवाली को नामजद प्रथम सूचना दर्ज कर विवेचना करने के निर्देश दिए गया था जिसके क्रम में बीते दिन नामजद खनिज अधिकारी ,चपरासी,सरकारी गनर सहित 2 या 3 वर्दीधारी होमगार्ड के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।