कोरिया छत्तीसगढ़ में बाल विवाह के खिलाफ जिले में लगातार कार्यवाही जारी,परिजनों को समझाइश देकर रुकवाया बाल विवाह

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 05 03 at 93650 PM
#image_title

दीपक विश्वकर्मा

कोरिया विकासखंड बैकुंठपुर के ग्राम जमगहना कोटकताल मैं परिजनों को समझाइश देकर 14 वर्षीय बालिका का बाल विवाह रोका गया महिला एवं बाल विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बाल विवाह की सूचना मिलते ही तत्काल विवाह स्थल पर पहुंचकर बाल विवाह हेतु गठित परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बाल संरक्षण इकाई विशेष किशोर पुलिस इकाई की टीम चाइल्ड लाइन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा जनप्रतिनिधियों की संयुक्त टीम के द्वारा साला प्रमाण पत्र के समस्त दस्तावेजों का अवलोकन किया गया जिसमें बालिका की जन्म तिथि 26 जून 2009 पाया गया जिसके बाद परियोजना को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत बाल विवाह किए जाने की स्थिति में होने वाले वैद्यनिक प्रावधानों से तथा बालक बालिका पर पड़ने वाले सामाजिक शारीरिक दुष्परिणामों से अवगत कराया गया और बाल विवाह रुकवाया गया परिजनों ने अपनी सहमति जताते हुए वैवाहिक कार्यक्रम स्थगित करने का भरोसा दिलाया है साथ ही यह भी सहमति जताई गई कि पंचनामा तैयार करने के बाद भी बाल विवाह किया जाता है तो परिजनों पर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी

Share This Article
Leave a Comment