हमीरपुर के कस्बा राठ में खनन माफियाओं में छापे से मचा हड़कंप,सपा एमएलसी रमेश मिश्रा के घर मे सीबीआई की छापेमरी
अवैध खनन घोटाले में फंसे 11 खनन माफियाओं के घर मे छापा,एमएलसी रमेश मिश्रा के पैतृक गांव इमलिया में सीबीआई कर रही है जांच,खनन माफिया रमेश मिश्रा,जावेद हबीब के घर छापा,जगदीश राजपूत गोहानी, राकेश दीक्षित राठ के यहाँ जांच जारी,सपा शासन काल मे 900 करोड़ का हुआ था खनन घोटाला,हमीरपुर में 62 अवैध खनन पट्टे की सीबीआई कर रही है जांच, पिछले कुछ महीने पहले भी सीबीआई की छापेमारी से जनपद हमीरपुर में हड़कंप मचा रहा था और कई जांच के घेरे में भी आए थे सीबीआई अभी इन सभी के घरों में छापेमारी कर दस्तावेज और खनन से जुड़े सबूत जुटा रही है
जनपद हमीरपुर में सीबीआई के छापे से खनन माफिया में हड़कम्प

Leave a comment