होली पर्व में परस्पर प्रेम स्नेह भाईचारा के साथ मनायें त्योहार

News Desk
1 Min Read
bachchi

रमेश कुमार पाण्डे

जिला कटनी – सिलौंडी चौकी में शांति समिती की बैठक संपन्न हुई । बैठक में नायाब तहसीलदार रैना तामिया ने सभी क्षेत्र वासियों से शांति पूर्वक होली पर्व मनाने की अपील की है । किसी को भी जबरदस्ती रंग ना लगाये । बच्चों की परीक्षा का समय चल रहा है रात में 10 बजे के बाद डी जे प्रतिबंध रहेगा साथ ही दिन में भी डी जे की आवाज बहुत कम होना चाहिये । चौकी प्रभारी हरभजन सिंह ने होली की शुभकामनाएं देते हुए परस्पर प्रेम ,स्नेह और भाई चारा के साथ होली पर्व मनाने की अपील की गई। बैठक के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ प्रशान्त राय सरपंच कैलाश चन्द्र जैन , सरपंच मीना मोहन बागरी अखिलेश राजभर ,मंडलम अध्यक्ष ,नीरज राय ,सचिव सैयद अली ,पंच अंजो संतोष ,पंच पुनीत सेन, जागरूकता समिति अध्यक्ष धीरज जैन ,अश्विन राय पाली ,प्रधान हवलदार मंगल विश्वकर्मा ,अजय कुमार ,अमित शुक्ला एवं ग्राम कोटवारों की उपस्थिति रही है ।

Share This Article
Leave a Comment