सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मुरवारी शाखा के मैनेजर में तानाशाह रवैया-आंचलिक ख़बरें -रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 283

 

ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा मुरवारी में बैंक मैनेजर एवं स्टाफ द्वारा हितग्राहियों को भटकाया जा रहा है एक मामला सामने आया है कि बैंक के हितग्राही हरिजन रैनका चौधरी को सेंट्रल बैंक मुरवारी के स्टॉप एवं मैनेजर द्वारा सीएम पीएम किसान सम्मान निधि की राशि व रोजगार गारंटी योजना की राशि बैंक अकाउंट में आई हुई थी किंतु बैंक मैनेजर द्वारा लगभग 8 महिने से भटका या जा रहा है। बैंक में जमा राशि की हितग्राही को जानकारी भी नहीं दी जाती और बैंक के अकाउंट से राशि काट ली जाती है। आपको बता दें पीड़ित हितग्राही विधवा रैनका चौधरी ने बताया कि बैंक जाकर मैनेजर से जानकारी मांगने पर कहा जाता है कि तुम्हारे पति ने कृषि क्रेडिट कार्ड से कर्ज लिया गया था इस लिए राशि नहीं दी जायेगी जहां शिकायत करना हो कर देना और डांट कर भगा दिया गया है और जानकारी देने से कतराते हैं। आठ महीने से चक्कर लगाने पर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। खास बात यह है कि पीड़ित विधवा हरिजन महिला ने एक लिखित शिकायत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ढीमरखेड़ा को देकर अपने समस्या से अवगत कराया गया है कि स्वा.पति ने लगभग पांच वर्ष पूर्व पचास हजार रूपए कृषि क्रेडिट कार्ड से लिये थे जिसमें मात्र सत्ताईस हजार रुपए बैंक द्वारा दिये गये थे। बैंक में कर्ज ज्यों का त्यों है जबकि तीस हजार रुपए की राशि काट ली गई है। कृषि क्रेडिट कार्ड में भी दलालों और बैंक मैनेजर की मिली भगत से गरीबों की राशि का बंदरबांट किया गया है। पचास हजार की राशि में गरीब हरिजन को मिला सिर्फ सत्ताइस हजार रुपए मात्र, कर्ज जैसा का तैसा आखिरकार इस समस्याओं का निराकरण कौन करेगा।

 

Share This Article
Leave a Comment