रमेश कुमार पाण्डे
मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता और बच्चों की उपस्थिति में सुधार के दिए निर्देश
जिला कटनी – रीठी के प्राथमिक शाला मुरावल में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता और कम भोजन मिलने की शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर जनपद पंचायत रीठी के सीईओ ज्ञानेन्द्र मिश्रा द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला मुरावल का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जांच कराई जाकर बच्चो को नियमित रूप से मीनू अनुसार ही भोजन प्रदाय करने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत रीठी द्वारा दिये निर्देश दिए। इस दौरान श्री मिश्रा द्वारा शाला में कुल अध्यनरत 52 बच्चो में से मौके पर मात्र 16 बच्चे ही उपस्थित रहने पर नारजगी जाहिर करते हुए बच्चो की उपस्थित में सुधार लाने के निर्देश उपस्थित शिक्षकों को दिए।