अध्यक्ष मध्य प्रदेश असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मंडल मध्यप्रदेश शासन का दौरा

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 04 06 at 6.02.53 PM 1

राजेंद्र राठौर

झाबुआ , सुल्तान सिंह शेखावत द्वारा दिनांक 5 अप्रैल, 2023 को झाबुआ जिले का दौरा किया गया। दौरे के दौरान वे श्रम संगठनों के पदाधिकारियों एवं जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से रूबरू हुए एवं जिले में संचालित संबल योजना की प्रगति, लंबित आवेदन एवं लंबित सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की बैठक में सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्णव एवं समस्त सीईओ, समस्त सीएमओ उपस्थित रहे। सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्णव द्वारा अध्यक्ष को अवगत कराया गया कि, संबल योजना में भुगतान एक महत्वपूर्ण समस्या हैWhatsApp Image 2023 04 06 at 6.02.53 PM एवं अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि संबल योजना अंतर्गत भुगतान की समस्या का निराकरण शीघ्र अति शीघ्र किया जाएगा एवं समय बद्ध तरीके से संबल योजना के हितग्राहियों को शासन से भुगतान शीघ्र किया जाएगा। उनके द्वारा जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के बीच समन्वय से योजना को चलाने को लेकर प्रशंसा की गई। उनके द्वारा जिले में श्रम संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा कर जिले की समस्याओं के बारे में भी जाना।
शेखावत द्वारा कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा से आवश्यक चर्चा की।

Share This Article
Leave a Comment