महिला वित्त एंव विकास निगम की अध्यक्ष नें किया आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण जिला

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 02 02 at 7.20.42 AM 1

रमेश कुमार पाण्डे

म०प्र० महिला वित्त एंव विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा नें किया आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण

जिला कटनी – म०प्र० महिला वित्त एंव विकास निगम की अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्रीमति अमिता चपरा नें आज बुधवार को एकीकृत बाल विकास परियोजना कटनी शहरी अंतर्गत आंगनबाडी केंद्र क्रमांक 218, आंगनबाडी केंद्र क्रमांक 06 एंव 07 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाडी केंद्र में 20 से 25 बच्चे उपस्थित रहे। अध्यक्ष महोदय की उपस्थिति के दौरान प्रतिदिन की भांति संबंधित केंद्रों में स्व-सहायता समूहों के द्वारा वितरित नाश्ता एंव खाना की गुणवत्ता को माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा स्वंय देखा गया ।

 

अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा द्वारा आंगनबाडी केंद्र में उपस्थित बच्चों से अनौपचारिक शिक्षा के अंतर्गत गीत एंव कविताएं सुनी गयी साथ ही उनके द्वारा बच्चों को टॉफी का भी वितरण किया गया।
अध्यक्ष म०प्र० महिला वित्त एंव विकास निगम श्रीमती अमिता चपरा द्वारा आंगनबाडी केंद्रों में उपस्थित अतिकम वजन के बच्चों का वजन भी लिया गया एंव उसके उपरांत काली अनुपमा स्व-सहायता समूह के किचनशेड का भी औचक निरीक्षण किया गया एवं समूह की उपस्थित महिलाओं से भी चर्चा की गई। उक्त निरीक्षण के दौरान परियेाजना अधिकारी श्रीमति मीना बडकुल, पर्यवेक्षक एवं संबंधित केंद्रों की आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका भी उपस्थित रही।

Share This Article
Leave a Comment