बेगूसराय में चमकी बुखार से आहत लोगों का सदर अस्पताल में आने का सिलसिला लगातार जारी है । बताते चलें कि आज भी बेगूसराय सदर अस्पताल में चमकी बुखार से पीड़ित 2 नए मरीज को भर्ती कराया गया है । फिलहाल दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पहले मरीज की पहचान नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव निवासी पवन कुमार सिंह के 10 बर्सिय पुत्र आयुष कुमार के रूप में की गई है तथा दूसरा मरीज नावकोठी थाना क्षेत्र के वृंदावन निवासी कमर वीर सिंह की पुत्री अभिलाषा कुमारी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों ही मरीजों को एकाएक तेज बुखार हुआ और शरीर में ऐंठन होने लगा फिर परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।