राजेंद्र राठौर
झाबुआ , श्री चंद्रशेखर आजाद स्मृति व्याख्यान माला के भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर आयोजन समिति के लगभग 50 गट नायको की एक महत्वपूर्ण बैठक रातितलाई विद्यालय में समिति के अध्यक्ष प्रो छगनसिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए समिति के सचिव डॉ वैभव सुराना ने बताया की आज की बैठक में इस आयोजन में समाज के विभिन्न वर्गो की सहभागिता सुनिश्चित करने की विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई। समिति ने समाज के विभिन्न वर्गो यथा डॉक्टर, इंजीनियर, व्यापारी, अधिवक्ता साहित्यकार,शिक्षक, युवा, राजनेता, लिपिक, जन प्रतिनिधि, अधिकारी आदि को आमंत्रित करने की जवाबदारी समिति के विभिन्न सदस्यों को सौंपी जिससे समाज के सभी वर्गों का उचित प्रतिनिधित्व इस व्याख्यान माला में हो सके। आयोजन समिति के मयंक रूनवाल ने बताया की व्याख्यान माला में इस बार 20 मार्च को मानस मर्मज्ञ पंडित श्यामस्वरूप मनावत का वसुधैव कुटुंबकम् एवम भारतीय कुटुंब व्यवस्था पर सारगर्भित व्याख्यान होगा। २१ मार्च को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक बलिराम पटेल द्वारा भारतीय संस्कृति के विश्वव्यापी संचार विषय पर व्याख्यान दिया जाएगा। बैठक में ओम शर्मा, पंडित गणेश उपाध्याय, शरत शास्त्री, रविन्द्र सिसोदिया, दीपेश सकलेचा, अशोक त्रिवेदी, नरेंद्र संघवी, रत्नदीप जैन, अनिल कोठारी, प्रकाश पालीवाल, योगेश्वर कहार, उदय बिलवाल, श्रीमती किरण शर्मा, श्रीमती वंदना जोशी सहित 50 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे।
चंद्रशेखर आजाद स्मृति व्याख्यान माला का आयोजन आगामी 20 एवम 21 मार्च को
Leave a Comment
Leave a Comment