समस्तीपुर:- जिले के स्क्रैप व्यवसाई बद्री गोयनका, उनकी पत्नी और बेटी पर अंधाधुंध फायरिंग करने वाले मामले में नामजद आरोपी रोहित कुमार उर्फ अंटू ईश्वर ने आज बुधवार को समस्तीपुर कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है। बतादें कि 5 सितम्बर की रात लगभग 11बजे रात्रि में बद्री गोयनका के घर में घुसकर दो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर तीनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
इस घटना के बाद बद्री गोयनका ने एफआईआर में बयान दिया था कि लोजपा नेता आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए रंगदारी की मांग किया था। जिससे इनकार करने पर अंटू ईश्वर और उनके भाई ने घर में घुसकर गोली मार दिया था। जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को तालाश कर रही थी। जिसके बाद आज बुधवार को समस्तीपुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। इस दौरान अंटू ईश्वर ने मीडिया को बताया कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है। क्योंकि हमसे पैसा लेकर कारोबार करता था और मेरा पैसा बेईमानी करने की नीयत से मुझे झूठे केस में फसाया जा रहा है। उन्होंने कहा मैं क्यों रंगदारी मागूँगा हमसे ज्यादा पैसा वाला तो वह व्यक्ति नही है जो चुनाव लड़ने का खर्चा मांगेंगे। मैं बिल्कुल निर्दोष हूँ और इस मामले की सीबीआई जांच करवा ने को मीडिया को बताया है।