लॉक डाउन में देर रात सड़कों पर घूमते हुए हुड़दंग करना क्षेत्र के युवकों को महंगा पड़ गया। मुस्तैदी से क्षेत्र के गस्त में लगे पुलिसकर्मियों ने दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि यह युवक नए व्यक्ति को देख उसे पुलिसकर्मी मानने को ही तैयार नहीं थे। जानकारी अनुसार अभिषेक सिंह बिष्ट पिता घनश्याम सिंह बिष्ट उम्र 23 वर्ष एवं उसके साथी राघवेंद्र सिंह पिता पीके सिंह निवासी टी आई- 21 एनसीएल कॉलोनी देर रात कहीं से लौट रहे थे कि गश्त के दौरान मोरवा निवासी वसीम मंसूरी ने उन्हें रोका जिसपर यह दोनों उससे उलझ गए। बाद में रात्रि गश्त में लगे वसीम मंसूरी ने अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से दोनों को थाने पहुंचाया।
गौरतलब है कि मोरवा निवासी वसीम मंसूरी बतौर आरक्षक सतना के कोलगवां थाने में पदस्थ है जो बीते महीनों से लॉक डाउन के कारण यहां फंसे हैं एवं मोरवा थाना में अपनी सेवाएं रहे हैं। इस मामले में
पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी के निर्देशन पर मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने संज्ञान लेते हुए दोनों के विरुद्ध धारा 151 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायालय भिजवा दिया है।