स्व. सेठ चिरंजीलाल तोलासरिया की स्मृति में आयोजित छठी Chess Competition का समापन
मण्डावा। स्व. सेठ चिरंजीलाल तोलासरिया की स्मृति में आयोजित Chess Competition की पांच दिवसीय प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ समापन किया गया। प्रतियोगिता समापन में बसंत कानोरिया मुख्य अतिथि मंचासीन थे।
अध्यक्षता नगरपालिका चेयरमैन नरेश सोनी ने की। विनोद सोभासरिया, सुरेंद्र सिहोतिया, संजय मस्कारा विशिष्ट अतिथि थे। प्रतियोगिता का आयोजन विजय शंकर तोलासरिया, शिवशंकर, रविशंकर, सुशील, अरुण, मुकेश, आदित्य तोलासरिया ने किया। मास्टर बजरंग टोडरवास ने मंच संचालन किया। सीए विकसित तोलासरिया ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर मनोज भादुपोता, केसरदेव टेलर, ज्ञान प्रकाश गोयनका, राजू सिंघानिया, सतार सब्जीफरोश, कमलेश तेतरवाल, गोपाल देवड़ा, भगवान सिंह पूनिया मेहरादासी, बंटी देवड़ा, श्याम सुंदर केडिया सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर खेतड़ी के सत्यप्रकाश शर्मा रहे वहीं दूसरे स्थान पर असलम रंगरेज और तीसरे स्थान पर राहुल तंवर रहे। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर कैलाश सैनी, दूसरे पर शिवम शाह और तीसरे स्थान पर प्रशांत खुवाल विजेता बने। विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:जानिये राजस्थान का New Chief Minister कौन होगा