Chhangur Baba Religion change धर्मांतरण का मास्टरमाइंड कैसे पाकिस्तानी आईएसआई से जुड़े हो सकते हैं उत्तर प्रदेश में अवैध तरीके से धर्मांतरण करवाने वाले आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर शिंकजा कसता जा रहा है। यूपी एटीएस रोज – रोज छांगुर बाबा पर नए खुलासे कर रही है। एटीएस को अब जानकारी मिली है कि छांगुर बाबा उत्तर प्रदेश के आलावा देश के कई राज्यों में धर्मांतरण का रैकेट चला रहा था।
जलालुद्दीन उर्फ छांगुर का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी तार जुड़ता नजर आ रहा है। एटीएस ने उसके नेपाल कनेक्शन को नए सिरे से खंगालना शुरू कर दिया है। नेपाल के सीमावर्ती जिले दांग के एक कद्दावर धार्मिक नेता के साथ छांगुर आईएसआई से नजदीकी बढ़ाने काठमांडो तक भी गया था।
लेकिन वह सुरक्षा कारणों से पाकिस्तानी दूतावास के अंदर नहीं जा सका था। अब एटीएस हर एंगल से जांच कर रही है।
Chhangur Baba Religion change छांगुर बाबा के निशाने पर थी हिंदू लड़कियां
Chhangur Baba Religion change News यूपी एटीएस को मिली जानकारी के मुताबिक छांगुर बाबा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से हाथ मिलाने की तैयारी कर ली थी। इसके लिए वह नेपाल में पाक दूतावास में नेपाल के पूर्व सैनिकों के सम्मेलन में भी पहुंचा था। और दोनों देशों के सीमावर्ती जिलों में रह रहे कुछ खास लोगों की सूची तैयार करा रहा था।
एजेंसियों की मानें तो छांगुर नेपाल सीमा स्थित बलरामपुर जिले को इस्लामिक स्टेट बनाने के लिए काम कर रहा था। छांगुर ने औरैया की भी युवती का धर्मांतरण कराया है। फतेहपुर बिंदकी के रहने वाले उसके शागिर्द मेराज अंसारी ने रुद्र शर्मा बनकर युवती को प्रेम जाल में फांस लिया था।
2024 में फतेहपुर की मस्जिद में ले जा निकाह कर लिया। युवती का आरोप है कि यहीं पर छांगुर से वीडियो कॉल पर बात कराई थी। तब छांगुर ने उसे जैनम नाम दिया था। छांगुर बाबा 2047 तक देश को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की बात करता था।
Chhangur Baba Religion change News मेराज उर्फ रुद्र शर्मा की कैसे हुई थी हत्या
वहीं अजीतमल निवासी युवती ने मीडिया को बताया कि उसके पिता शराब पीते थे। एक बार मम्मी का उनसे झगड़ा हो गया। इसके चलते वह मम्मी के साथ मामा के यहां फतेहपुर जा रही थी। ट्रेन में उसे एक लड़का मिला, जिसने मां से बातचीत करनी शुरू कर दी।
उसने अपना नाम रुद्र शर्मा बताया। उसके आधार कार्ड में भी रुद्र नाम लिखा था। Chhangur Baba Religion change News उसने कहा कि वह एक ऐसे बाबा को जानता है, जो आपके पति की शराब छुड़वा देंगे। इसी सिलसिले में 2019 में युवक ने लखनऊ की एक मस्जिद में पहली बार छांगुर बाबा से मुलाकात कराई। यहां बाबा ने उसे एक ताबीज दिया और दुआ भी पढ़ी।
इसके बाद वह मम्मी के साथ घर लौट आई। फिर रुद्र शर्मा एवं उसकी बहनें उसके घर नाम बदलकर आने लगीं।
साल 2024 में रुद्र उसके घर पर आया और छांगुर बाबा के कानपुर आने की बात कहकर फतेहपुर की मस्जिद में ले गया। मस्जिद में उसके साथ जबरदस्ती निकाह किया। शबा नाम की महिला को अपनी मां बताया। यहीं पर उसे पता चला कि रुद्र का असली नाम मेराज अंसारी है।
मेराज ने उसे तीन माह तक अपने घर में कैद कर रखा। मेराज की मां उसे नमाज पढ़ना सिखाती थी। विरोध करने पर परिजनों को फंसाने की धमकी दी जाती थी। पीड़ित युवती ने बताया कि करीब तीन महीने बाद वह किसी तरह बचकर अपने घर आ गई।
Chhangur Baba Religion change News मेराज भी उसके पीछे आ गया। मेराज ने उसके पापा को उसके अश्लील वीडियो दिखाए और वायरल करने की धमकी दी। पापा ने वीडियो डिलीट करने को कहा तो उसने कहा कि छोटी बेटी की शादी उससे करा दो। इस पर पापा ने गुस्से में मेराज के सिर पर लोहे की रॉड मार दी और उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद से पीड़िता के माता पिता जेल में बंद हैं।
बाबा की संपत्तियों का ब्योरा जुटने में लगी एटीएस
Chhangur Baba Religion change News धर्मांतरण का आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की अवैध संपति की जांच ईडी से लेकर एटीएस कर रही है।
छांगुर के नाम खरीदी एवं बिक्री की गई सम्पत्तियों का ब्योरा जुटाने के बाद तहसीलदार ने उसका परीक्षण शुरू किया है। लगभग 20 लोगों से जलालुद्दीन उर्फ छांगुर की खरीदी गई सम्पत्तियों का ब्योरा एकत्रित किया है।
छांगुर के हाथ की गई प्लाटिंग की भी विस्तृत जानकारी एकत्रितकी है। राजस्व कर्मी छांगुर के अभिलेखों विश्लेषण कर रहे हैं। धर्मान्तरण के आरोपी छांगुर ने अपने खास सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन के नाम कई प्लाट उतरौला में खरीदी है। एटीएस ने शनिवार शाम जमीन बिक्री करने वालों, खरीदने वालों व भवन निर्माण कराने वालों का अभिलेख तलब किया था।
बताया जाता है कि अधिकांश लोगोंने अपने अभिलेख जमाकरदिये हैं। Chhangur Baba Religion change News अभिलेख की कॉपी उतरौला तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति के पास है, जिसका अवलोकन वह कर रहे हैं। तहसीलदार ने बताया किछांगुर वराशिद केबीचमद्दीको लेकर विवाद चल रहा था। छांगुर चाहता था कि यह गद्दी उसके नाम हो।
इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। दोनों ने अपने कागजात तहसील में प्रस्तुत किये हैं। जिसकी जांच की जा रही है।
Chhangur Baba Religion change News योगी ने कहा अवैध धर्मांतरण वालों को नही छोड़ेंगे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में चल रहे अवैध धर्मांतरण को लेकर एक्शन मोड़ में आ गए है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कुछ ताकतें योजनाबद्ध तरीके से देश के स्वरूप को बदलने की कोशिश कर रही हैं।
Chhangur Baba Religion change News यह समाज को तोड़ने और धार्मिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की साजिश है। ऐसी गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। अवैध धर्मांतरण को देश व समाज के खिलाफ गहरी साजिश बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है।
अनुसूचित जाति के लोगों को लालच और भय के जरिए धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जा रहा है। यह संविधान और सामाजिक समरसता के खिलाफ है।
You Make Also Like –