छातिराम बड़ी नहर में दिखा घड़ियाल, मौके पर अफरा-तफरी
नहर में दिखा घड़ियाल, महराजगंज — श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल में सोमवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब छातिराम बड़ी नहर में एक घड़ियाल दिखाई दिया। यह नहर परतावल–महराजगंज मुख्य मार्ग के पास स्थित नारायणी नदी की शाखा है।
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना, मौके पर पहुंची टीम
जानकारी के अनुसार, शाम लगभग चार बजे कुछ राहगीरों ने नहर में घड़ियाल को रेंगते हुए देखा। देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई और लोगों ने तुरंत इसकी सूचना डायल 112 को दी।
सूचना पाकर पुलिस और चौकी इंचार्ज परतावल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
नहर में पानी कम, फिर भी दिखा घड़ियाल – चिंता का विषय
इस समय नहर में पानी काफी कम है, ऐसे में घड़ियाल का दिखाई देना ग्रामीणों के लिए चिंता और भय का विषय बन गया है। सूखी नहर में घड़ियाल के इधर-उधर रेंगने से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है।
वन विभाग को सूचना, रेस्क्यू टीम सक्रिय
पुलिस ने तुरंत वन विभाग और रेस्क्यू टीम को मामले की जानकारी दी। फिलहाल प्रशासन ने नहर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और लोगों से किनारे जाने से परहेज करने की अपील की है।
स्थानीय लोग घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि घड़ियाल को सुरक्षित रूप से पकड़कर नदी में छोड़ा जाएगा।
Also Read This- श्रीमद्भागवत कथा में आचार्य पंडित बद्री विशाल ओझा जी ने मुक्ति के मार्ग को बताया

