मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्रा ने संभाली जिम्मेदारी, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर दिया जोर
चित्रकूट / 02 अक्टूबर 2025, दिन गुरुवार को मिशन शक्ति अभियान फेज–5.0 के तहत हरिमोहन सिंह इंटर कॉलेज, बछरन (थाना–पहाड़ी, जनपद चित्रकूट) की छात्रा कोमल साहू पुत्री अखिलेश प्रसाद साहू, निवासी ग्राम व पोस्ट नांदी, थाना पहाड़ी, चित्रकूट को एक दिन के लिए क्षेत्राधिकारी राजापुर बनाया गया।
इस दौरान कोमल साहू को क्षेत्राधिकारी कार्यालय की संपूर्ण कार्य प्रणाली, अपराध पर्यवेक्षण, जांच, अनुशासन तथा उच्चाधिकारियों द्वारा निर्गत आदेशों–निर्देशों के अक्षरशः अनुपालन की विस्तृत जानकारी दी गई।
एक दिन की क्षेत्राधिकारी बनीं कोमल साहू ने सर्कल के सभी थानों को विशेषकर महिलाओं, बालक/बालिकाओं एवं अनुसूचित जाति/जनजाति के विरुद्ध अपराध करने वालों पर सख्त विधिक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने महिला एवं बाल कल्याण संबंधी उत्तर प्रदेश सरकार व पुलिस विभाग की योजनाओं जैसे रानी लक्ष्मीबाई योजना, कन्या सुमंगला योजना एवं हेल्पलाइन नंबर 1090, 181 और 1098 के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु भी निर्देशित किया।
Also Read This-चित्रकूट पुलिस ने गांधी-शास्त्री जयंती पर किया श्रद्धांजलि कार्यक्रम