छात्रवृत्ति के लंबित प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण करें: कलेक्टर

Aanchalik Khabre
3 Min Read
छात्रवृत्ति के लंबित प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण करें कलेक्टर

मेधावी छात्रों के लिए जिले में ही कोचिंग क्लासेस शुरू की जाएं: गौरव बैनल

सिंगरौली कलेक्टर गौरव बैनल ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि छात्रवृत्ति से संबंधित कोई भी प्रकरण लंबित न रहे। यदि किसी भी विद्यालय में ऐसे प्रकरण हैं, तो उनका शीघ्र परीक्षण कर पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ दिलाया जाए।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस बैठक में कलेक्टर ने जिले के शासकीय हाई स्कूल, मिडिल और प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने छात्र प्रवेश संख्या, छात्रवृत्ति वितरण, स्कूटी, साइकिल, गणवेश और पुस्तक वितरण की प्रगति रिपोर्ट भी मांगी।

शिविर लगाकर निपटाए जाएं लंबित छात्रवृत्ति प्रकरण
कलेक्टर बैनल ने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) और डीपीसी को निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएं, ताकि छात्र अपने छूटे हुए दस्तावेज़ जमा कर छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त कर सकें।
साथ ही उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में स्कूटी, साइकिल, गणवेश या पुस्तक वितरण अभी तक नहीं हुआ है, वहां यह प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए।

शिक्षकों की उपस्थिति और निरीक्षण व्यवस्था पर भी जोर
कलेक्टर ने कहा कि सभी विद्यालय समय पर संचालित हों और शिक्षक निर्धारित समय पर उपस्थित रहें।
एपीसी नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करें और जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी भी समय-समय पर निगरानी करें। उन्होंने निर्देश दिए कि पठन-पाठन की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए।

परीक्षा परिणामों के लिए 95 प्रतिशत का लक्ष्य
कलेक्टर बैनल ने पिछले वर्ष के हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी और मिडिल स्कूलों के परीक्षा परिणामों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिले का लक्ष्य 95 प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त करना होगा।
इसके लिए कमज़ोर विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित की जाएं ताकि वे भी सफलता प्राप्त कर सकें।

मेधावी विद्यार्थियों के लिए जिला स्तरीय कोचिंग क्लासेस
बैठक के दौरान कलेक्टर बैनल ने जिले के मेधावी विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कोचिंग क्लासेस शुरू करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र से यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि जिले के विद्यार्थी उच्चस्तरीय परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रोशन कर सकें।

अगली बैठक में प्रस्तुत होंगी विस्तृत रिपोर्टें
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि आगामी बैठक में छात्रवृत्ति, स्कूटी, साइकिल, गणवेश और पुस्तक वितरण से संबंधित शत-प्रतिशत जानकारी निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत की जाए।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी. सिंह, डीपीसी आर.एल. शुक्ला, एपीसी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read This- कार्बाइड गन से प्रभावित बच्चों को देखने पहुंचे कलेक्टर और एसपी

Share This Article
Leave a Comment