उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में फिर से शासन के आदेश के अनुसार 17 जुलाई 2021 को फिर शुरू हुआ शनिवार समाधान दिवस यह कार्यक्रम करोना काल में स्थगित था लेकिन फिर से शुरू हुआ 17 जुलाई शनिवार को मऊ तहसील के सभागार में उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुआ समाधान दिवस। सभागार में मऊ मानिकपुर क्षेत्राधिकारी सुबोध गौतम व नायब तहसीलदार घासीराम व कृषि विभाग के एस डी ओ ने भी जनता की समस्याओं को सुना। और संबंधित अधिकारी व कर्मचारी को त्वरित निस्तारण के आदेश एसडीएम मऊ ने दिए वा क्षेत्राधिकारी मऊ मानिकपुर ने भी जांच कर सम्बंधित मामले पर कार्रवाई के आदेश दिए । समाधान दिवस में ज्यादातर मामले राजस्व विभाग के चकरोड, नाली व जमीन संबंधी प्रार्थी आए। सभागार में चकबंदी सीईओ व विद्युत विभाग के एसडीओ ने भी लोगों की समस्याएं सुनी और मऊ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गुलाबचंद त्रिपाठी व बरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक रवि प्रकाश ने भी वहां मौजूद रहकर अपने-अपने थाना सर्किल के पूरे क्षेत्र की समस्याएं समझी व सुनी और आश्वासन दिया कि यदि सरकारी जमीनों का सही परीक्षण राजस्व कर्मी कर दें तो हम उसको दबंगों के कब्जे से मुक्त करा सकते हैं।
चित्रकूट मऊ तहसील में फिर से शुरू हुआ शनिवार समाधान दिवस-आँचलिक ख़बरें-प्रमोद मिश्रा
