मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ का शुभारंभ किया

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 5

 

मनीष गर्ग खबर भोपाल

भोपाल के जंबूरी मैदान में शक्ति स्वरूपा कन्याओं और बहनों का पूजन एवं, सम्मान तथा दीप प्रज्ज्वलित कर ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ का शुभारंभ किया। हमारी संस्कृति में ही देवता के पहले देवी का नाम लेने की मान्यता रही है.
योजना हमारी बहनों के सशक्तिकरण की योजना है। इस योजना का लाभ मेरी उन सभी बहनों को मिलेगा, जिनके परिवार की वार्षिक आमदनी ढाई लाख से कम और 5 एकड़ से कम जमीन हो । लाड़ली बहना योजना के लिए बहनों को कहीं भागदौड़ करने की जरूरत नहीं है, आपके क्षेत्र में ही शिविर आयोजित होंगे इसकी जानकारी दी जाएगी।

आवेदन के लिए भी ज्यादा कागजात की जरूरत नहीं है। लाड़ली बहना योजना के आवेदन के फार्म मार्च एवं अप्रैल में भरे जायेंगे और मई में आवेदनों के जांच का काम पूर्ण होगा। जून माह की 10 तारीख से आपके खाते में योजना के पैसे आने लगेंगे। हम लाड़ली बहना सेना बनाएंगे, जो योजना को सुचारू रूप से पूर्ण करने में सहयोग एवं गड़बड़ करने वालों को ठीक करेंगी।

Share This Article
Leave a Comment