मनीष गर्ग
छतरपुर मध्य प्रदेश: चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छतरपुर को कई सौगात देने का ऐलान किया है. शुक्रवार को लाडली बहना सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छतरपुर में नगर पालिका को नगर निगम बनाए जाने की घोषणा की है. मध्य प्रदेश के सभी जिलों में लाडली बहना सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. सम्मेलन में महिलाओं को 10 जून से प्रतिमाह 1000 रुपये मिलने की जानकारी दी जा रही है. इसी कड़ी में सीएम शिवराज सिंह छतरपुर पहुंचे.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना के संबंध में महिलाओं को जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने छतरपुर को लेकर कई घोषणाएं की. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि छतरपुर को महाराजा छत्रसाल बुंदेला ने बसाया था. उनकी प्रतिमा तो छतरपुर में विराजमान है लेकिन अब उनके नाम का विशाल स्मारक स्थल भी बनाया जाएगा. सीएम शिवराज ने 300 करोड़ रुपए के मेडिकल कॉलेज की भी घोषणा की है. उन्होंने बताया कि पुराना ठेकेदार काम नहीं कर रहा था, इसलिए उसे हटाकर नए ठेकेदार को ठेका दे दिया है. छतरपुर में विशाल मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार होगा, जिससे लाखों लोगों को मेडिकल कॉलेज की सुविधाओं का लाभ मिलेगा.
छतरपुर में मंच से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें बताया है कि कांग्रेस की सरकार में छतरपुर से मेडिकल कॉलेज को छीन लिया गया था. उन्होंने यह भी कहा कि छतरपुर में मेडिकल कॉलेज की सुविधा बहुत जरूरी थी, इसलिए सरकार ने गंभीरता दिखाते हुए नए टेंडर जारी करते हुए, प्रक्रिया शुरू करवा दी है. सीएम शिवराज ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस को कई मुद्दों पर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस की सरकार ने छतरपुर से मेडिकल कॉलेज छीनने का पाप किया था. अब 300 करोड़ रुपए की लागत से छतरपुर में शानदार मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार होगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, काफी लंबे समय से जिस ठेकेदार ने छतरपुर मेडिकल कॉलेज का निर्माण प्रारंभ नहीं किया है, उसका टेंडर निरस्त होगा। नया टेंडर आदेश जारी हुआ है। जल्द ही छतरपुर में 300 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू होगा। कार्यक्रम में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत, सांसद विष्णुदत्त शर्मा, विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी, राजेश शुक्ला, राजेश प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री, नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया, मुकेश चतुर्वेदी, पूर्वमंत्री ललिता यादव, पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह, पूर्व विधायक उमेश शुक्ला, विजय बहादुर सिंह बुन्देला, पुष्पेन्द्र नाथ पाठक, रेखा यादव, मलखान सिंह, सुरेन्द्र चौरसिया, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह, महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय के कुलपति टी.आर. थापक सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। शिवराज ने यह भी कहा कि महाराजा छत्रसाल महान योद्धा और शौर्य के प्रतीक थे। उन्होंने हिन्दू स्वराज को स्थापित किया। ऐसे शूरवीर और महापुरुष से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।