मनीष गर्ग खबर भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मुझे कहते हुए गर्व है कि, भारत की सेना दुनिया की सबसे शक्तिशाली, सशक्त और सक्षम सेना है, जो सीना ताने सीमा पर खड़ी रहती है। आज हम इसलिए सुरक्षित हैं क्योंकि धूप, गर्मी, बरसात और सर्दी में भी हमारे सेना के जवान सीमाओं पर तैनात रहते हैं।
चाहे रेगिस्तान की गर्मी हो या लेह-लद्दाख, सियाचिन का कड़कड़ाती सर्दी, हमारे जवान हर परिस्थिति में माओं की सुरक्षा का काम करते हैं। हमारी सेना अद्भुत है, हर चुनौती का जवाब देने में सक्षम है।