मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संबल योजनान्तर्गत कटनी जिले के 562 हितग्राहियो के खाते में 12 करोड़ 30लाख रूपए किये अंतरित

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 04 at 8.33.44 PM

रमेश कुमार पाण्डे

 

जिला कटनी -मुख़्यमंत्री
जनकल्याण(संबल) योजनान्तर्गत एवं मध्यप्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत अनुग्रह सहायता के रूप में कटनी जिले के 562 श्रमिक हितग्राहियो को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को सिंगल क्लिक से 12 करोड़ 30 लाख रुपए सीधे हितग्राही के खाते में अंतरित किया
रीवा के मऊगंज में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के लगभग 27हजार310 श्रमिकों के परिवारों को 605 करोड़ की राशि प्रदान की गई
कटनी जिले अंतर्गत जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम जनपद पंचायत कटनी के परिसर में स्थित द्वारका भवन में आयोजित किया कार्यक्रम में जनपद पंचायत कटनी के 109 श्रमिक परिवार एवं नगर निगम कटनी के 21 श्रमिक परिवारों के अलावा अन्य पंजीकृत श्रमिक सम्मिलित हुए ।WhatsApp Image 2023 03 04 at 8.33.43 PM 1
इसके अलावा जिले की समस्त जनपद पंचायतो एवं नगरीय निकायों के मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर मुख़्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। जिसमे काफ़ी संख्या में पंजीकृत श्रमिक परिवार एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए
जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश नरेंद्र सिंह,नगर निगम उपायुक्त पवन अहिरवार ,श्रमपदाधिकारी के बी मिश्रा के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment