Child Development Project कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
5 Min Read
Child Development Project कार्यक्रम
Child Development Project कार्यक्रम

Child Development Project का अधिकारियों द्वारा सीधा प्रसारण किया गया

प्रयागराज।  मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उ0प्र0 प्रदेश द्वारा दिनांक  24.11.2023 को प्रदेश के आगनबाड़ी केन्द्रों के पंजीकृत 03 से 06 वर्ष के बच्चों के लिए ’’हाॅटकुक्ड मील’’ योजना का शुभारम्भ एवं नव स्वीकृत ’आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों’ का शिलान्यास पूर्वान्ह 10ः30 बजे जनपद अयोध्या से किया गया, जिसका सजीव प्रसारण दूरदर्शन एवं अन्य समाचार माध्यमों से हुआ।
जनपद प्रयागराज में भी जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट के संगम सभागार में जिला प्रशासन के माध्यम से एवं जनपद के समस्त परियोजनाओं पर विकास खण्ड परिसर स्थित सभागार में संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों/बाल विकास परियोजना अधिकारियों के द्वारा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण स्थानीय मा0 सांसद/मा0 महापौर/मा0 विधायक/मा0 ब्लाक प्रमुख आदि गणमान्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करते हुए एवं उनके मार्गदर्शन/उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
Child Development Project कार्यक्रम
Child Development Project कार्यक्रम
जिला मुख्यालय के कार्यक्रम में मा0 सांसद श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी,  महापौर उमेश चन्द्र ’गणेश केसरवानी’ एवं अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रयागराज  नवनीत सिंह चहल द्वारा सभी का स्वागत किया गया एवं श्री भोलानाथ कन्नौजिया प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी प्रयागराज, जिला कार्यक्रम अधिकारी, कन्वर्जेंस विभाग यथा-पंचायतीराज एवं बेसिक शिक्षा के अधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर-प्रथम एवं द्वितीय आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ उपस्थित रहे।
मा0 सांसद  द्वारा दीप प्रज्वलित कर Child Development Project कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिलट्स से बने रेसिपी के स्टाॅल का अवलोकन किया गया एवं रेसिपी के माध्यम से स्वास्थ्य घटकों को केन्द्र में रखते हुए लाभार्थियों के स्वास्थ्य सुधार द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा Child Development Project अयोध्या से कुल 3401 आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का शिलान्यास किया गया

Child Development Project कार्यक्रम
Child Development Project कार्यक्रम
मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा अयोध्या से कुल 3401 आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का शिलान्यास किया गया, जिसमें जनपद प्रयागराज के 441 केन्द्र जो प्रदेश में सर्वाधिक हैं, सम्मिलित रहा। जनपद के कुल 2995 को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हाटकुक्ड मील का शुभारम्भ भी इस अवसर पर किया गया। जिसका सजीव प्रसारण जनपद मुख्यालय के कार्यक्रम में सभी गणमान्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण व बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा देखा गया।
इसी प्रकार ब्लाक मुख्यालयों पर आयोजित हुए कार्यक्रमों में संबंधित ब्लाक के ब्लाक प्रमुख गण की गरिमामयी उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी अपने विभागीय आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ Child Development Project कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया।
ब्लाक प्रमुख चाका  अनिल सिंह, ब्लाक प्रमुख मेजा श्रीमती गायत्री मिश्रा, ब्लाक प्रमुख जसरा श्री अजीत सिंह, ब्लाक प्रमुख फूलपुर  वितेन्द्र प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख उरूवा श्रीमती आरती गौतम, ब्लाक प्रमुख करछना श्रीमती सरोज द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख बहादुरपुर  अरूणेन्द्र यादव आदि द्वारा उक्त कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया।
इसी कड़ी में विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों का शिलान्यास कराया गया, जिसमें प्रमुखतया बड़गांव एवं महरौड़ा-मऊआइमा, रघूपुर एवं अवरता-सैदाबाद, टिकरी एवं सम्हई-कौड़िहार, डेरा एवं मवइयाकला-शंकरगढ़, मटियारा-सोरांव, अहिरी एवं मानिकपुर-हण्डिया, मेजा ग्राम पंचायत-मेजा, बैदवारकला एवं घूघा-कोरांव, देवरिया एवं बीकर-जसरा, जगदीशपुर एवं गिर्दकूट-धनूपुर आदि द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों का शिलान्यास किया गया।
इसी प्रकार  विधायक कोरांव राजमणि कोल जी द्वारा बरहुवाकला ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों का शिलान्यास किया गया। जनपद स्तरीय कार्यक्रम का संचालन श्री दिनेश सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा श्रीमती संजिता सिंह एवं  ओम प्रकाश यादव बाल विकास परियोजना अधिकारी क्रमशः शहर-प्रथम एवं द्वितीय के सहयोग से किया गया। इसी प्रकार परियोजनाओं में संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
आंचलिक खबरें
See Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a Comment