प्रस्तावित ताप्ती चिल्लूर योजना को शीघ्र शुरू करने के लिए बड़ी संख्या में ट्रेक्टर ट्रालियों में आये किसानों ने खंडवा लोकसभा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के नाम कलेक्टर को सोंपा ज्ञापन।
खंडवा जिले अंतर्गत आने वाले विकास खंड पंधाना के सिंगोट बेल्ट में आने वाले अधिकांश ग्रामों के हजारों की संख्या में ग्रामीणों द्वारा लगभग 500 से अधिक ट्रेक्टर ट्रालियों में सवार होकर सबसे पहले खंडवा अनाज मंडी में एकत्रित हुए। यहां से फिर रैली के रूप में अपने वाहनों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उनके द्वारा खंडवा लोकसभा से सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि बैतूल जिले की मेसदेही तहसील के गांव में चिल्लूर में प्रस्तावित ताप्ती चिल्लूर परियोजना को जल्दी शुरू कराया जाये क्योंकि पंधाना तहसील अंतर्गत आने वाले गांव जिसमे भगवानपुरा, सिंगोट, पिपलोद, गुड़ी, जिर्रवन, राजगढ़, गांधवा, नहारमाल, जैसे कई गांवों के ग्रामवासियों का जीवन केवल कृषि कार्य, ओर मजदूरी पर ही आधारित है।यहाँ पानी के अभाव में किसी प्रकार के कलकारखानों नहीं है. यहां के युवाओं को खेती करने पर मजबूर होना पड़ता है लेकिन उसमें भी अब पिछले वर्षों से अल्पवर्षा होने के बावजूद भी उसे अपनी कड़ी मेहनत का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अगर प्रस्तावित योजना शीघ्र प्रारंभ होती है।तो क्षेत्र के किसानों के खेत अधिक मात्रा में सिंचित होकर यहां रकबा बढ़ने के साथ पीने के पानी समाधान भी होगा। इस योजना से खंडवा जिले के खालवा तहसील की 27740 हेक्टेयर, पंधाना तहसील की 28708 हेक्टेयर ओर खंडवा तहसील की 33192 कृषि भूमि पर सिंचाई हो सकेगी। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त परियोजना से प्रभावित होने वाली 1100 हेक्टेयर वनभूमि में से अन्य जगह इतनी ही भूमि पर वृक्षारोपण किया जाना है। जिसमें से प्रशासन द्वारा 900 हेक्टेयर भूमि चिन्हित कर ली है शेष 200 हेक्टेयर भूमि के लिए प्रयास जारी हैं। वहीं शाशन, प्रशासन ज्ञापन के माध्यम से बताया गया। कि प्रस्तावित योजना में 14 गांव प्रभावित हैं जिन्हें उचित कार्रवाई कर विस्थापित कर परियोजना को शीघ्र शुरू करने की मांग की गई। वही ग्रामीणों ने शासन प्रशासन को यह भी विश्वास दिलाया कि वह भी अपने खेतों की मेड़ों पर ओर शासकीय भूमि पर वृक्षारोपण करेंगे ताकि हरियाली बनी रहे साथ ही साथ जिले की खण्डवा,खालवा, पंधाना के किसानों सहित आमनागरिक भी भविष्य में लाभान्वित होंगे।
ओम्कारेश्वर मध्यप्रदेश से आकाश शुक्ला की रिपोर्ट देखते रहिए आपका अपना यूट्यूब चैंनल आँचलिक्खबरे अपनो की खबर आप तक