बिजनौर। उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले कांग्रेसी यूपी में अपनी स्थिति को मजबूत करने में जुट गई है। इसी क्रम में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी ने अपने संगठन का विस्तार किया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जिले और शहरों की कमान अपने मजबूत जमीनी और संघर्षशील कार्यकर्ताओं को सौंपी है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जिला बिजनौर से चितवन शर्मा को पार्टी के प्रति उनकी मेहनत का फल देते हुए जिला सचिव बनाया है। चितवन शर्मा इससे पहले यूथ काँग्रेस में लोकसभा उपाध्यक्ष थे। यूथ काँग्रेस में लगातार सक्रिय रहते हुए पार्टी के द्वारा किये जा रहे सभी आंदोलनों में शिर्कत करते आ रहे है। काँग्रेस आलाकमान की नज़र लगातार चितवन शर्मा के ऊपर रही। हम आपको बताते चलें कि डेढ़ साल पहले दिल्ली में काँग्रेस महासचिव/ यू०पी० प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा चितवन शर्मा का इंटरव्यू भी ले चुकी हैं और उसके पश्चात पार्टी ने चितवन को प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण सत्र के लिए रायपुर, छत्तीसगढ़ भी भेजा था। चितवन शर्मा के पिता दिनेश कुमार शर्मा वर्धमान कॉलेज में नैत्यिक लिपिक के पद से सेवानिवृत्त है। उनका का पूरा परिवार काँग्रेस विचारधारा का है। पिता दिनेश कुमार शर्मा भी 1972 से 1980 तक जिला कमेटी में सक्रिय सदस्य रहे। चितवन एक क्रिकेटर भी है जो कि एक नैशनल और 6 नार्थ ज़ोन अन्तर महाविद्यालय खेल चुके है। वही बिजनौर के कांग्रेस जिलाध्यक्ष शेर बाघ पठान ने चितवन शर्मा की इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ववल भविष्य की कामना की। चितवन शर्मा के घर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर है।