उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिला के कर्वी कोतवाली पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा, 1 अदद मोबाइल व 2 सिम बरामद

घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा, 1 अदद मोबाइल व 2 सिम बरामद
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिला के कर्वी कोतवाली पुलिस ने
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकार नगर हर्ष पाण्डेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी अजीत कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली कर्वी पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुये घटना सम्मिलित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है ।
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 16.09.2023 को वादी मुकदमा सुनीता देवी पत्नी जयकरन निवासी कपसेठी थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट द्वारा थाना कोतवाली कर्वी में सूचना दी गयी कि उनके पुत्र रामबरन की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर शव को बंधोइन नहर में फेंक दिया गया है ।
इस सूचना थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 569/2023 धारा 302 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा घटना का संज्ञान लेकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी को घटना का शीघ्र अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । उपरोक्त के क्रम में कल दिनाँक 02.10.2023 को निरीक्षक अपराध आशुतोष तिवारी एवं उनकी टीम आरक्षी गोलू भार्गव, जयनारायण पटेरिया,अनुज यादव व महिला आरक्षी रीना चौधरी द्वारा नया बस स्टैण्ड बेड़ी पुलिया से मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त की विवेचना से प्रकाश में आये घटना में सम्मिलित अभियुक्तगण 1. हरीश्चन्द पुत्र नत्थु 2. संगीता पत्नी हरीचन्द्र निवासीगण बस अड्डा कोठी तालाब थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट व अभियुक्ता 3. पिंकी उर्फ रंजना पत्नी रामबरन निवासी कपसेठी थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा, 1 मोबाइल व 2 सिम के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
अभियुक्त हरीशचंद्र का मृतक रामबरन की पत्नी पिंकी उर्फ रंजना से थे नाजायज सम्बन्ध
पूंछतांछ में गिरफ्तार अभियुक्त हरीशचंद्र ने बताया कि मेरा मृतक रामबरन की पत्नी पिंकी उर्फ रंजना से नाजायज सम्बन्ध थे, जिसकी जानकारी रामबरन को हो गयी थी. जिस कारण से रामबरन की हत्या की योजना मैंने व पिंकी उर्फ रंजना ने बनायी ।
हत्या करने के उद्देश्य से बुलाया था दावत पर
इसी योजना के क्रम में दिनाँक 16.09.2023 को मैंने अपने मकान पर रामबरन को दावत हेतु बुलाया और उसे अपने बेड पर बैठाकर शराब पिलायी जब वह नशे में हो गया तो आशनाई को लेकर हम दोनों में कहा सुनी होकर मारपीट होने लगी । मारपीट में मेरी पत्नी संगीता को लगा कि रामबरन मेरी हत्या कर देगा तो वह रस्सी लेकर आयी और हम दोनों ने मिलकर रस्सी से रामबरन की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को ई-रिक्शा में लादकर बन्धोइन नहर ले गये । शव की पहचान न हो इसलिये शव पर पैट्रोल डालकर जला दिया था । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 201,120बी भादवि0 की बढ़ोत्तरी की गयी ।
उत्तर प्रदेश चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा की रिपोर्ट