Chitrakoot: लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने आज तहसील राजपुर अंतर्गत मतदान केंद्रो का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जिसमें प्राथमिक विद्यालय रायपुर बूथ संख्या- 75 एवं कनकोटा- 73 का निरीक्षण किया गया।
DM Chitrakoot तथा पुलिस अधीक्षक ने बूथ लेवल ऑफीसरों को निर्देश मतदान को लेकर सख्त निर्देश दिए
जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने बूथ लेवल ऑफीसरों को निर्देश दिए कि डोर टू डोर मतदाताओं से संपर्क स्थापित कर चुनाव में अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जाए। ग्राम प्रधान रायपुर से कहा कि जो बूथ तक का आने जाने का रास्ता है उसको तत्काल ठीक किया जाए, जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी राजापुर से कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर बूथ संख्या मतदान केंद्र का नाम पेंट कराया जाए।
प्राथमिक विद्यालय कनकोटा में रैंम्प न बना पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी को कारण बताओं नोटिस, एवं हल्का लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्रों पर फर्नीचर, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, रैंप, बाउंड्री वॉल आदि व्यवस्थाओं को देखा। तथा मतदाताओं से मतदान के दौरान अधिक से अधिक मतदान करने के लिए भी कहा गया।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी राजपुर प्रमोद कुमार झा, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजपुर निष्ठा उपाध्याय, तहसीलदार राजापुर फूलचंद्र, बाल विकास परियोजना अधिकारी पहाड़ी महेंद्र कुमार पटेल, खंड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी चित्रकूट ने 16 मार्च से आचार संहिता लगते ही लोकसभा चुनाव गतिविधियों के बारे में बताया
Chitrakoot जिला मजिस्ट्रेट / जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनन्द ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के प्रेस नोट संख्याः ECI/PN23/2024 दिनोंक 16 मार्च, 2024 के अन्तर्गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है, जिसके अनुसार जनपद चित्रकूट की 48-बांदा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन पंचम चरण के अन्तर्गत 20 मई 2024 को मतदान एवं 4 जून 2024 को मतगणना सम्पन्न होगी।
उन्होंने बताया कि 48-बांदा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत जनपद चित्रकूट की 236-चित्रकूट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 237-मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र आते हैं। उक्त वर्णित दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत कुल 851 मतदेय स्थल है।
बताया कि मा० भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी है। सभी राजनैतिक दलों के सदस्यों, उम्मीदवारों एवं नागरिकों से अपील है कि वह आयोग द्वारा निर्धारित आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करें। आदर्श आचार संहिता की उल्लंघन सम्बन्धी एवं अन्य कोई निर्वाचन सम्बन्धी शिकायत निम्नलिखित नम्बर पर दर्ज कराई जा सकती है डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर (DCC) हेल्पलाइन नंबर 1950 एवं जिला कन्ट्रोल रूम नंबर 05198-298090 है।
Chitrakoot थाना मऊ पुलिस ने 23 जुआरियों को जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया
Chitrakoot News: पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत अपराध एवं अपराधों की रोकथाम हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मऊ अजीत कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी खण्डेहा उ0नि0 विनय विक्रम सिंह तथा उनकी टीम द्वारा ताश के पत्तों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये अभियुक्त
गिरप्तार जुआरियों की लिस्ट
1.अतुल द्विवेदी पुत्र कृष्ण मुरारी द्विवेदी निवासी ब्राह्मण टोला कस्बा व थाना मऊ Chitrakoot
2.राजू पुत्र पुज्जे लाल निवासी ग्राम पटोरी थाना मऊ जनपद चित्रकूट
3. रोहित पुत्र राजनारायण निवासी बाजार रोड कस्बा व थाना मऊ जनपद चित्रकूट
4. झल्लू पुत्र बच्चा लाल निवासी बालापुर अहिरी थाना मऊ जनपद चित्रकूट
5. बृजभूषण पुत्र रामसूरत निवासी ग्राम धवाडा थाना मऊ जनपद चित्रकूट
6. शैलेंद्र कुमार पुत्र रमेश चंद्र द्विवेदी निवासी ग्राम नीवी थाना मऊ जनपद चित्रकूट
7.शिवसागर पुत्र भुल्लन प्रसाद द्विवेदी निवासी खपटिहा थाना मऊ जनपद चित्रकूट
8 .विनोद कुमार पुत्र शिव गोविंद तिवारी निवासी ब्राह्मण टोला कस्बा व थाना मऊ जनपद चित्रकूट
9 .अंजनी कुमार भार्गव पुत्र रामनरेश निवासी ब्राह्मण टोला कस्बा व थाना मऊ जनपद चित्रकूट
10. कल्लू पुत्र लाला निवासी ग्राम धावड़ा थाना मऊ जनपद चित्रकूट
11. कल्लू सिंह पुत्र श्रीनाथ सिंह निवासी पूरबपताई थाना मऊ जनपद चित्रकूट
12. रमाकांत मिश्रा पुत्र गरुड़ प्रसाद मिश्रा निवासी ग्राम खपटिहा थाना मऊ जनपद चित्रकूट
13. राजकुमार पुत्र नत्थू निवासी टिकरा टोला कस्बा थाना मऊ जनपद चित्रकूट
14. रामफल पुत्र सुधई निवासी ग्राम मनकुंवार थाना मऊ जनपद चित्रकूट
15. राजू शुक्ला पुत्र बद्री प्रसाद निवासी ग्राम खपटेहा थाना मऊ जनपद चित्रकूट
16. सर्वेंद्र द्विवेदी पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम खपटिहा थाना मऊ जनपद चित्रकूट,
17. ननकू राम यादव पुत्र बड़का यादव निवासी ग्राम भिटारी थाना मऊ जनपद चित्रकूट
18. उमेश द्विवेदी पुत्र बद्री विशाल निवासी ग्राम खपटिहा थाना मऊ जनपद चित्रकूट
19. चंदन त्रिपाठी पुत्र कमलेश त्रिपाठी निवासी ग्राम शिवपुर थाना मऊ जनपद चित्रकूट
20. विजय शंकर पुत्र धनवंतर शर्मा निवासी ग्राम खपटिहा थाना मऊ जनपद चित्रकूट
21. नागेंद्र कुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी ग्राम खपटिहा थाना मऊ जनपद चित्रकूट
22. अरमान सिंह पुत्र नवल किशोर निवासी ग्राम चकवा थाना मऊ जनपद चित्रकूट
23. भुल्लर प्रसाद द्विवेदी पुत्र चंद्रशेखर निवासी ग्राम खप्टिहा थाना मऊ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ 42,500/- रुपये व 52 अदद ताश के पत्ते तथा जामातलाशी से 7500/- रुपये बरामद किए गए । अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मऊ में धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
बरामदगी इस प्रकार है
1.मालफड़ 42,500 रुपये व 52 अदद ताश के पत्ते
2.जामातलाशी 7500/- रुपये
मऊ थाना Chitrakoot पुलिस की गिरफ्तार करने वाली टीम
चौकी प्रभारी खण्डेहा उ0नि0 विनय विक्रम सिंह ,उ0नि0 इन्द्रजीत गौतम थाना मऊ,
आरक्षी राहुल पाण्डेय.आरक्षी सौरभ राजपूत, आरक्षी मनीष यादव पीआरडी जनक सिंह आदि ने 23 जुआरियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre