मंडला आयुक्त की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ हुई विस्तृत चर्चा
डिजिटल डेस्क | आंचलिक ख़बरें |
- मंडला आयुक्त की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ हुई विस्तृत चर्चा
- जनप्रतिनिधियों की शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश
- बिजली आपूर्ति और ट्रांसफार्मर की स्थिति
- जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी के निर्देश
- स्वच्छ भारत मिशन व पशुपालन व्यवस्था
- सड़क निर्माण और पर्यटन विकास पर फोकस
- उर्वरक आपूर्ति और सामाजिक योजनाएं
- सेफ परिवहन के लिए दिये निर्देश
चित्रकूट कलेक्ट्रेट सभागार में मंडला आयुक्त, चित्रकूट धाम मंडल बांदा एवं नोडल अधिकारी चित्रकूट की अध्यक्षता में जिले की विकास योजनाओं और कानून-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व में दिए गए निर्देशों के क्रम में प्रस्तुत अनुपालन आख्या पर विस्तार से चर्चा की गई।
जनप्रतिनिधियों की शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश
मंडला आयुक्त ने कहा कि माननीय विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।
बिजली आपूर्ति और ट्रांसफार्मर की स्थिति
बैठक में विद्युत विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि माह सितंबर में 314 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए थे, जिन्हें समय रहते बदल दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार 21 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। कुछ स्थानों पर लो वोल्टेज की समस्या सामने आई है, जिसका समाधान कराया जा रहा है।
जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी के निर्देश
जल जीवन मिशन के अंतर्गत कोल गदहिया में पानी की समस्या पर चर्चा हुई। अधिशासी अभियंता ने बताया कि लो वोल्टेज के कारण जल आपूर्ति में दिक्कत आ रही है, जिसे शीघ्र दूर किया जाएगा। मंडला आयुक्त ने निर्देश दिए कि निर्धारित समयानुसार ही जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए और सभी कार्य समय से पूरे हों।
स्वच्छ भारत मिशन व पशुपालन व्यवस्था
मंडला आयुक्त ने निर्देश दिए कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनाए गए सभी सार्वजनिक शौचालय क्रियाशील रहें।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ठंड से बचाव की समुचित व्यवस्था, समय से वैक्सीनेशन, और गोवंश की देखभाल सुनिश्चित की जाए। चरवाहों के वेतन का समय से भुगतान करने पर भी जोर दिया गया।
सड़क निर्माण और पर्यटन विकास पर फोकस
अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए कि नई सड़कों का निर्माण तय समय-सीमा में, चुनाव से पहले पूर्ण कराया जाए।
वाल्मीकि आश्रम में चल रहे पर्यटन विकास कार्यों में गुणवत्तापूर्ण पत्थरों के उपयोग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
उर्वरक आपूर्ति और सामाजिक योजनाएं
अधिकारियों ने बताया कि जनपद में उर्वरक की कोई कमी नहीं है। किसानों को नियमानुसार उर्वरक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
समाज कल्याण विभाग से संचालित सामूहिक विवाह योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को प्राथमिकता देने और कोई भी पात्र गरीब लाभार्थी न छूटे, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
सेफ परिवहन के लिए दिये निर्देश
मंडला आयुक्त ने कहा- ”एनएच बांदा, एनएच प्रयागराज से कहा कि जहां पर हाईवे से ग्रामीण सड़क जुड़ रही है वहां पर ब्रेकर लगाया जाए एवं झाड़ियों की साफ सफाई जाए तो काफी हद तक दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।”
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जनसाधारण की समस्याओं को समय से निस्तारण कराएं ।विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि सिंचाई का समय है किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। कहा कि कोई भी फोन लगता है तो उसे टेक अप करें। जो भी फोन करता है उसे उठाएं शिकायतकर्ता के प्रति उदासीनता नहीं होनी चाहिए उनके साथ अच्छा व्यवहार करें।

