Chitrakoot: मऊ मानिकपुर के लोकप्रिय विधायक अविनाश चंद द्विवेदी ने हाल ही में चित्रकूट में हुए भारी वर्षा व ओला दृष्टि से किसानों के फसलों सब्जियों का भारी नुकसान हुआ है। इसी समस्या को लेकर के मऊ मानिकपुर विधायक ने उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से भेंट की।
माननीय विधायक अविनाश चंद द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से अपने विधानसभा क्षेत्र मऊ मानिकपुर विधानसभा 237 चित्रकूट क्षेत्र में ओले गिरने के कारण हमारे किसान भाइयों की फसलों में हुए भारी नुकसान की भरपाई करने के संबंध में भेंट कर बात किया ।
इस अवसर पर बांदा Chitrakoot के पूर्व सांसद रमेश चंद द्विवेदी भी मुलाकात के लिए उपस्थित रहे
Chitrakoot मऊ मानिकपुर के विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने पिछले विधानसभा सत्र में चित्रकूट के कुछ चिन्हित क्षेत्र के विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के सामने अपना पक्ष रखा था।
जिससे विधायक के अनुसार कुछ काम तो सरकार ने चालू करवा करके उनको पूरा करवा रही है लेकिन अभी भी कुछ काम चित्रकूट जिले के जैसे बोडी पोखरी से मानिकपुर रोड का चौड़ीकरण रऔर भी अभी पाठा क्षेत्र में कुछ भारी जन समस्याएं हैं जिनको दूर करने के लिए हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री हमेशा तत्पर और तैयार भी हैं जिससे हमारे प्रदेश और गांव का विकास हो और खुशहाली आए यह चर्चाएं विधायक जी ने मुख्यमंत्री योगी जी से किया।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre