ग्राम के रामशंकर मिश्र द्वारा ग्राम प्रधान पर लगाए आरोपों को निराधार बताया कोनिया प्रधान::चित्रकूट के मऊ ब्लाक के ग्राम पंचायत कोनिया श्री मुन्नी देवी पर ग्राम के श्री रामसंकर मिश्रा व कृष्नमोहन मिश्रा मिलकर ग्राम प्रधान पर फर्जी हस्ताक्षर तथा अन्य भ्रष्टाचार के आरोप लगाया है। ग्राम प्रधान मुन्नी देवी का कहना है कि जब प्रथम में मुझे प्रधानी का बस्ता मुझे मिला तब ग्राम के ८ वार्डों से सदस्य बनाए बाद में ३ सदस्य चुने गए सुरु रामशंकर मिश्र कार्य समिति का अध्यक्ष बनाया गया और बाबा रामशंकर मिश्र कुछ दिन बाद हरियाणा चले गए अगली मीटिंग बुलाई गई बाबा जी नहीं आए दुबारा मीटिंग बाबा जी को फोन किया गया और बताया कि ग्राम पंचायत समिति के सभी सदस्य मीटिंग में होने कारण बाबा जी के जगह पर चंद्रशेखर को पद रूपनरायान सिंग की उपस्तिथि में दिया गया अनपढ़ होने की वजह से रामशंकर मिश्र ने पहला कागज सुरु में निकाल कर फर्जी कागज दिखाकर मुझे डराया जाता है कि तेरे पति को जेल भेजा देंगे रामशंकर मिश्र व भतीजे कृष्ण मोहन मिश्रा ने रास्ते में मिल कर मेरे पति को दबाव डाला की आवाज तथा कुछ पैसा हमें दो मैंने किसी का भी आवाज नहीं काटा है उस समय मौके पर मऊ एसडीएम श्री राम मूर्ति साहब ने जांच में इनका आवास अपात्र कर दिया था कोनिया प्रधान का कहना है कि मैंने राम शंकर मिश्र को कोई ऐसी वैसी बात ही नहीं कहींऔर न ही धमकी दी ग्राम के ही श्री ससील पायासी ने बताया कि बाबा रामशंकर मिश्र व ग्राम प्रधान के बीच लगे आरोप का कारण राजनीतिक प्रक्रिया के कारण हो रहा है क्यूंकि बहुत दिनों के बाद ग्राम कोनिया अनपड व कोल जाति की मुन्नी देवी जी ग्राम में अच्छा कार्य कर रही हैं।