राजेंद्र राठौर
पुलिस चौकी पिटोल थाना कोतवाली झाबुआ
झाबुआ , पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा नाबालिक बालक बालिकाओं कि दस्तयाबी व फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन में थाना झाबुआ चौकी पिटोल के अपराध क्रमांक 171/2023 धारा 363, भादवि में अपर्हता को गुजरात से बरामद कर दस्तयाब किया जाकर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया आरोपी संदीप पिता नरेश राठवा निवासी ग्राम बोरधा थाना कराली जिला छोटा उदयपुर गुजरात को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय पेश किया जाकर जिला जेल झाबुआ में दाखिल कराया गया । एवं इसी तारतम्य थाना हाजा के अपराध क्रमांक 182/2023 धारा 363,366,376,376(3),506 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट में फरार आरोपी नकेश पिता दुबला सिंगाडिया उम्र 27 साल निवासी ग्राम ईटावा थाना कतवारा जिला दाहोद को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय पेश जाकर जिला जेल झाबुआ दाखिल किया गया सम्पुर्ण कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ बबीता बामनिया, एवं थाना प्रभारी निरी. सुरेन्द्रसिंह गाडरिया के निर्देशन में कि गई जिसमें चौकी प्रभारी उनि पल्लवी भाबर, सउनि अमितसिंह, सउनि गोविंद भामदरे, प्रआर. दिलीप डावर, आर. अजितसिहं, आर. प्रेमसिहं, आर. राकेश, आर. मुकेश, आर. 27 हिमांशु का सराहनीय योगदान रहा ।