युवाशक्ति ने 100 परिवारो के बीच खाना के पैकेट का किया वितरण-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
2 Min Read
5cdd422b e0f1 44a4 b949 016a9eb73d5f

शक्तिनगर | कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिले मे लॉकडाउन प्रभावी है। विभिन्न माध्यमों से लोगों को घर पर रहने की अपील की जा रही है। बेवजह सड़कों पर नहीं निकलने के लिए कहा जा रहा है। आमजनों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो, इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। राशन एवं अन्य सामग्री लोगों को दी जा रही है |

इसी क्रम में मंगलवार को सोनभद्र के जिले के शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोगों के बीच पके हुए भोजन के 100 पैकेट का वितरिण किया गया। भाजपा पुर्व मण्डल मंत्री राघवेंद्र सिंह ने कहा कि इस विकट परिस्थिति में भी लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए जिला प्रशासन, शक्तिनगर पुलिस एव समाजसेवीयो द्वारा लगातार जरूरतमन्द परिवारो तक राहत पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए उर्जान्चल मे युवाशक्ति निरंतर कार्य कर रही है। किसी भी व्यक्ति को भूखे नहीं सोना पड़े इसे ध्यान में रखते हुए कार्य किये जा रहे हैं।

उर्जान्चल युवाशक्ति मंच के संयोजक रंजीत राय, युवा भाजपा नेता राघवेंद्र सिंह, वकिल खान (सपा नेता), युवा मजदूर नेता ओमप्रकाश टंडन, राजन सिंह(क्षत्रिय महासभा), विक्की राय, रजनीकान्त यादव, छात्र नेता रवी राठौर एव राहुल कुमार आदि लोगों के सहयोग से लाकडाउन मे जरूरतमन्द परिवारो के बीच भोजन के पैकेट का वितरण किया गया |

Share This Article
Leave a Comment