Civic Bodies क्षेत्र की शासकीय भूमि पर कुछ लोगों के द्वारा कब्जा करके घास फूस सहित मिट्टी गारे मढैया बनाकर कब्जा कर लिया गया
भितरवार। पिछले दिनों एसडीएम के निर्देश पर Civic Bodies और पुलिस बल के अमले के साथ नायब तहसीलदार के मार्गदर्शन में Civic Bodies क्षेत्र की शासकीय भूमि पर कुछ लोगों के द्वारा कब्जा करके घास फूस सहित मिट्टी गारे मढैया बनाकर कब्जा कर लिया गया था।
जिस पर जेसीबी लगाकर उपरोक्त भूमि को कब्जे से मुक्त कराए हुए प्रशासन को सप्ताह भर भी नहीं बीता था जिस पर एक बार फिर उससे भी अधिक सक्रिय अतिक्रमणकारियों ने कब्जा करते हुए निर्माण शुरू कर दिया था। जिसकी जानकारी जैसे ही Civic Bodies के अधिकारियों को लगी तो उन्होंने 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए दो दर्जन अतिक्रमण कार्यों को नोटिस जारी किए हैं।
नगर के वार्ड क्रमांक 5 और 6 में नदी किनारे और हेलीपैड के आसपास कई ऐसे अतिक्रमणकारियों के द्वारा खुली पड़ी शासकीय भूमि पर कब्जा करना प्रारंभ कर दिया है जिनमे से कई अधिकतर लोगों के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बने हुए हैं उसके बाद भी वह शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर रहे हैं। जिनमें से कई लोगों को पिछले दिनों प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही के दौरान हटाया गया था लेकिन एक बार फिर अतिक्रमणकारियों शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने पर आमादा हो गए।
जिसके चलते शुक्रवार को मुख्य Civic Bodies अधिकारी बाबूलाल कुशवाह ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर नगर के वार्ड क्रमांक 6 पार्वती नदी के किनारे शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वाले ज्योति जोशी पत्नी राजू जोशी, जगदीश प्रजापति पुत्र कन्हाई प्रजापति, रानी खटीक पत्नी दिनेश, प्रेम सिंह, लक्ष्मी पत्नी धारा सिंह बाथम, रानी जोशी पत्नी संतोष जोशी, पानाबाई पत्नी चंदन सिंह आदि।
अतिक्रमण को हटाने के निर्देश नोटिस के माध्यम से देते हुए हिदायत दी गई है
इसके साथ ही शगुन पत्नी सुभाष सिंह, पूजा पत्नी राहुल जोशी, गुड्डी पत्नी पीताराम जोशी, करिश्मा पत्नी अंकुश जोशी, कल्लू पुत्र जय राम, निरमा पत्नी बल्लू, सरोज पत्नी कल्लू, प्रियंका पत्नी आशीष के अलावा वार्ड क्रमांक 5 हेलीपैड के पास रामबाई पत्नी रामचरण, पृथ्वीराज पुत्र लक्ष्मण सिंह,मीरा पत्नी बालू, लाल सिंह पुत्र गोपाल बाथम, कल्लू कबाड़ी जैन, लक्ष्मण पुत्र धनिया राम, भारत पुत्र दयाराम, रामस्वरूप पुत्र बल्लाराम, मंजू खटीक पुत्री लाल जीराम उपरोक्त 24 लोगों को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए किए गए ।
अतिक्रमण को हटाने के निर्देश नोटिस के माध्यम से देते हुए हिदायत दी गई है कि अगर 24 घंटे के अंदर अपना सामान नहीं हटाया तो संबंधितों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करते हुए सामान जप्त करने की कार्यवाही की जाएगी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कुशवाह से मिले निर्देशों के आधार पर शुक्रवार को नगर स्वच्छता निरीक्षक विनोद खटीक एवं अतिक्रमण प्रभारी विनोद वाल्मीकि के द्वारा सभी अतिक्रमणकारियों के यहां पहुंचकर उन्हें नोटिस दिए गए तो सभी अतिक्रमणकारियों में नोटिस मिलते ही हड़कंप मच गया है।
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढे़ं – शासकीय MahaVidyalaya बड़वाह में निर्माणाधीन भवन में ठेकेदार द्वारा अमानक स्तर की सामग्री उपयोग