जिला कटनी – कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जल जीवन मिशन के कार्यों की बैठक कर समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही पेयजल योजनाओं के कार्यों की समीक्षा कलेक्टर श्री मिश्रा ने की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे ने भी पीएचई के अधिकारियों से जल जीवन मिशन योजना द्वारा चल रहे कार्यों के बारे जानकारी ली। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री विकल्प पटेल ने बताया कि जिले के 13 ग्रामों में योजना पूर्ण हो चुकी है और 14 गांव में योजना पूर्णता की ओर है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने पीएचई विभाग के सभी अधिकारियों को जल जीवन मिशन योजना के द्वारा किए जा रहे कार्यों में गुणवत्तापूर्ण और समय सीमा पर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश प्रदान किए।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने जल जीवन मिशन योजना के प्रचार-प्रसार में पीएचई की सहयोगी संस्था स्वयं सिद्धा टीम के द्वारा किए जा रहे कार्यो की भी जानकारी ली। संस्था के परियोजना समन्वयक नंदकिशोर कुशवाहा ने आगामी कार्ययोजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब प्रत्येक गांव में जल जीवन मिशन योजना के संचालन संधारण के लिए ग्राम जल व स्वच्छता तदर्थ समिति की कार्यशाला का आयोजन किया जाना है। जिसमें सभी गठित ग्राम जल स्वच्छता समितियों के बैंक खाता खुलवाकर पूर्ण योजना वाले गांव से शत-प्रतिशत जलकर की राशि वसूल की जाएगी। बैठक में सभी जनपद पंचायतों के सीईओ ,महिला बाल विकास अधिकारी ,शिक्षा विभाग, स्वच्छ भारत मिशन और पीएचई विभाग के अधिकारी मौजूद थे।