सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
झाबुआ। शासकीय सीनियर बालक छात्रावास रानापुर के विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने धरना देकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन अभाविप के विभाग संयोजक प्रताप कटारा के नेतृत्व में दिया गया।
जिसमें उल्लेख किया गया कि शासकीय महाविद्यालय रानापुर एवं शासकीय सीनियर बालक छात्रावास क्रमांक 1 एवं 2 रानापुर के निकट लगभग 85 मीटर की दूरी पर गिट्टी क्रेशर मशीन हैए जिसके ब्लास्टिंग से तीनों भवनों मे दरारे आ गई है और जब भी ब्लास्टिंग होती हैए पूरा भवन हिलता है। सीनियर बालक छात्रावास क्रमांक.2 के पिछले हिस्से की दो खिड़कियों के शीशे भी ब्लास्टिंग के दौरान टूट गए है तथा पत्थर भी आसपास गिरते है। धूल बहुत उड़ती है। अध्ययनरत करीब 200 छात्रों को काफी समस्या होती है। उक्त गिट्टी क्रेशर मशीन को तत्काल ही बंद किया जाना जरूरी हैए ताकि छात्रावास के बच्चों के साथ भविष्य में कोई अनहोनी ना हो।
पानी की भी समस्या
छात्रावास में पानी की बहुत बड़ी समस्या है। प्रतिदिन 200 छात्रों के लिए चार टैंकर पानी क्रय कर पूर्ति की जा रहीं हैए जिसका भुगतान आज तिथि तक शासन स्तर से नहीं हुआ हैए इसलिए उक्त छात्रों हेतु जल आपूर्ति के लिए कुआं खनन की आवश्यकता है। कुआं खनन से भविष्य में पानी की पूर्ति की जा सकती है। छात्रावास से लगभग 2500 फीट की दूरी पर पानी नाले में बह रहा है वहां से कुआं खनन कर मोटर लाइन से पर्याप्त मात्रा में पानी की पूर्ति की जा सकती हैं। भवन के चारो ओर बाउंड्रीवाल की भी नितांत आवश्यकता है।
बस सुविधा प्रारंभ की जाएं
ज्ञापन में आगे बताया कि सीनियर छात्रावास के विद्यार्थी काफी पैदल चलकर माडल स्कूल में अध्ययन करने आते.जाते हैंए उन विद्यार्थियों को आने.जाने में कई समस्याएं आती है। जिसके लिए बस की व्यवस्था की जाना बहुत जरूरी है। परिषद् जिला संयोजक निलेश गणावा ने कहा कि 7 दिनों के अंदर मांगे पूरी नहीं होती हैए तो विद्यार्थी परिषद् द्वारा छात्रों के साथ मिलकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर उग्र आंदोलन भी किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन.प्रषासन की रहेगी।
यह रहे उपस्थित
ज्ञापन सौंपते समय अभाविप के झाबुआ.अलीराजपुर विभाग संयोजक प्रतापसिंह कटाराए जिला संयोजक निलेश गणावाए प्रांत कार्यकारिणी सदस्य विनोद गणावाए झाबुआ नगर सह मंत्री कमलेश सिगाड़ए झाबुआ कार्यालय मंत्री सुनील वसुनियाए धिरीज भूरियाए मुकेश खड़िया सहित बड़ी संख्या में छात्रगण उपस्थित थे।