चित्रकूट में सम्पन्न हुआ प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थी सम्मेलन

News Desk
By News Desk
5 Min Read
maxresdefault 78

चित्रकूट के मऊ ब्लाक के सभागार में 13 जुलाई को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थी सम्मेलन एवं स्वीकृत पत्र वितरण कार्यक्रम में 437 लाभार्थी आवास स्वीकृत पत्र वादों पौधा पाकर हुए खुश कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि शक्ति सिंह ने की तथा उनके साथ बांदा चित्रकूट सांसद श्री आर के पटेल के लड़के सुनील सिंग भी कार्यक्रम में रहे मऊ ब्लाक के सभागार में इतनी भीड़ थी की और सीट बाहर लगानी पड़ी खराब मौसम के कारण बाहर व्यवस्था नहीं हो सकी सबसे पहले मऊ ब्लाक के खंड विकास अधिकारी श्री राकेश शुक्ला ने प्रधानमंत्री आवास से संबंधित योजना के बारे में बताया कि मेरे ब्लॉक में 437 लाभार्थी 57 ग्राम सभा में चुने गए हैं जिन लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया जाए वह लाभार्थी अपने आवास के पास कम से कम 2 सहजन के पौधे लगाएं जिससे स्वास्थ्य जल संचयन में भी उपयोगी पौधा है कुछ दिनों बाद लाभार्थियों के खाते में पैसा आ जाएगा वह अपना आवास बनाएं और पौधा का जरूर सुरक्षा करें छत का पानी छत में तथा स्वास्थ्य तथा स्वच्छता में ग्रामों में नालियों की आम जनता द्वारा दुर्दशा की जाती है उनमें पन्नी खरपतवार डाल देने से नाली सटजाती हैं और मच्छर व गंदगी दोनों पैदा हो जाते हैं इसलिए सब लोग जल संरक्षण में तथा जिन लोगों ने अधूरा कार्य शौचालय आवास कराया है उसे तुरंत पूरा करें नहीं तो आरसी से f.i.r. भी होगी उपजिलाधिकारी श्री रमेश यादव ने भी माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी की योजनाओं जैसे गऊ आश्रय स्थल तालाबों में अतिक्रमण पेंसं न तथा प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना के बारे में बताया कि मऊ तहसील में 70% किसान का नाम कृषि पोर्टल पोर्टल पर चढ़ गया है लेकिन कुछ कमियों के कारण 30% का अगस्त तक पैसा खाते में आ जाएगा यह मेरा भरकस प्रयास है योगी जी की आवास योजना में हमारे कर्मचारी अधिकारी समय रहते कार्य क्यों नहीं पूरा करा रहे हैं यदि मैं ठेकेदार याकिसी कर्मचारी के समय से पहले काम न करने व भ्रष्टाचार करने पर मैं छोडूंगा नहीं जेल भेज दूंगा और अंत में मेरा अनुराग अनुरोध है जल संचयन व संरक्षण में सब मिलकर कार्य करें तब असर दिखेगा सांसद प्रतिनिधि शक्ति सिंह के स्वागत में सरस्वती वंदना व स्वागत गीत बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया श्री सिंह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी जी की महत्वपूर्ण योजना का पैसा अब सीधे जनता के खाते में पैसा आएगा जिससे भ्रष्टाचार कम होगा और हमारे प्रधानमंत्री जी का सपना हर गरीब को पक्का मकान आवास शौचालय शिक्षा कृषि बेटी पढ़ाओ में सरकार हर तरह से मदद करेगी और कर रही है ब्लॉक प्रमुख श्री शिवाकांत बलुआ ने योगी और मोदी सरकार की सभी योजनाओं को पूरे ब्लॉक में सभी प्राप्त व्यक्तियों को दिलाऊंगा तथा ब्लॉक की जनता को ऐसे काम करके जागरूक करते रहेंगे सांसद पुत्र श्री सुनील सिंह ने कहा कि जल संचयन अभियान को और तेज किया जयेगा जो किसान जो किसान जो किसान अन्ना पशुओं में देसी गाय को बांधकर खिलाएगा तो योगी सरकार उस किसान के खाते में ₹900 प्रतिमाह खर्चा देगी श्री श्याम नारायण शुक्ला मंडल अध्यक्ष बीजेपी चित्रकूट ने लाभार्थियों को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का पूरा लाभ दिलाने के लिए कहा तथा मंडल मंडल उपाध्यक्ष श्री अरुणेंद्र सिंह मऊ चित्रकूट ने पर्यावरण आवास शौचालय पर अपना भाषण दिया सम्मेलन में बीजेपी के युवा नेता रवि त्रिपाठी रामनगर क्षेत्र मंत्री बीजेपी मनीष सिंह व मंत्री तथा मनोरमा सिंह लक्ष्मी सिंह तथा रीता तिवारी बीजेपी नेत्री सम्मेलन में उपस्थित रहे बीजेपी नेता विजय उपाध्याय तथा बहुत से बीजेपी के पदाधिकारी उपस्थित रहे मऊ ब्लाक के बाबू विपिन कुमार विपिन कुमार द्विवेदी ने भी ब्लॉक की सेवक योजनाओं के बारे में ब्योरा दिया ब्लॉक के ही अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग श्री बृजेश सिंह यादव ने व्यवस्था का ध्यान दिया तथा मऊ ब्लाक के सचिव श्री विज्ञान प्रभाकर शुक्ला व्यवस्था तथा नारायण सचिन श्री जानकी शरण कमलेश सिंग वह दिनेश सिंह रामकुमार सचिव ब्लॉक परिसर में व्यवस्था में व्यस्त थे

Share This Article
Leave a Comment