उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश स्वरूप पांडे एडिशनल एसपी के रूप में चित्रकूट में 5 महीने तक कार्यरत रहे उनके कार्यों की प्रशंसा पूरे जिले भर में होती है तथा श्री प्रकाश स्वरूप पांडे जी का प्रमोशन भी इसी चित्रकूट जिले से होना सुनिश्चित हुआ इसलिए उनका ट्रांसफर लखनऊ में पुलिस अधीक्षक अंतर्गत एडिशनल कमिश्नर पुलिस वाणिज्य कर उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर प्रमोशन हुआ है. जाते जाते अपर पुलिस अधीक्षक ने अपने जिले के सर्किल के सभी लोगों से क्रमवार मुलाकात की इसी क्रम में मऊ कोतवाली में श्री प्रकाश स्वरूप पांडे जी का आगमन हुआ थाना प्रभारी निरीक्षक गुलाब त्रिपाठी ने प्रकाश स्वरूप पांडे जी का स्वागत किया . श्री प्रकाश स्वरूप पांडे जी ने कहा की अपने प्रमोशन पद से वाणिज्य विभाग में पूरे प्रदेश की सेवा करूंगा तथा अन्त में चित्रकूट के मऊ कोतवाली से जाते समय थाना प्रभारी निरीक्षक श्री गुलाब त्रिपाठी क्राइम स्पेक्टर, एसएसआई, सभी हल्का दरोगाओं ने फूल माला लेकर के उनको पहनाया तथा उनकी गाड़ी को सजाया इसके बाद श्री प्रकाश स्वरूप पांडे जी अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अपने प्रमोशन पद के लिए सबसे विदाई लेकर के मऊ कोतवाली से चले गए।
चित्रकूट अपर एसपी चित्रकूट का मऊ कोतवाली में मिलन व विदाई-आँचलिक ख़बरें-प्रमोद मिश्रा
