रमेश कुमार पाण्डे
जिला कटनी – समग्र शिक्षा अभियान (सेकेण्डरी एजूकेशन) की वार्षिक कार्ययोजना 2023-24 द्वारा प्रारंभिक शिक्षा सेकेण्डरी एजूकेशन एवं शिक्षक शिक्षा घटकों की तैयार एकीकृत कार्ययोजना तैयार करनें हेतु समस्त विभागों से संपर्क नहीं करने तथा पत्र पर कार्यवाही हेतु नस्ती विलंब से प्रस्तुत करनें पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अवि प्रसाद द्वारा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के सहायक परियोजना समन्वयक अभय जैन को स्पटीकरण जारी किया है।
विदित हो कि आयुक्त लोक शिक्षण भोपाल द्वारा समग्र शिक्षा अभियान (सेकेण्डरी एजूकेशन) की वार्षिक कार्ययोजना 2023-24 द्वारा प्रारंभिक शिक्षा सेकेण्डरी एजूकेशन एवं शिक्षक शिक्षा घटकों की एकीकृत कार्ययोजना तैयार करने हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करते हुए कार्ययोजना तैयाद कर 09 फरवरी तक राज्य स्तर मे भेजे जाने के निर्देश दिए गए थे।
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा 8 फरवरी को कार्ययोजना की समीक्षा बैठक के दौरान पाया गया कि पर्सपेक्टिव प्लान के लिए वर्षवार आवश्यकता के आधार पर लक्ष्य न रखे जाने तथा शौचालय विहीन और अनुपयोगी शौचालय वाले विद्यालयों का भौतिक सत्यापन न कराने, अधोसंरचना सुदृढीकरण के दिशा निर्देशों का पालन न करने, विद्यालयों से संबंधित ग्रास एक्सेस रेशियो 100 प्रतिशत प्राप्त नहीं करने तथा कक्षावार शाला त्यागी बच्चों पर विस्तृत विश्लेषण की कार्यवाही नहीं किया जाना पाया गया।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जारी पत्र में शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना मे लापरवाही पूर्वक कार्यवाही करने तथा अत्यंत विलम्ब से प्रस्तुत करने एवं उदासीनता बरतने पर म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) के विपरीत है मानते हुए सहायक परियोजना समन्वयक अभय जैन को पत्र जारी कर 24 घण्टे के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने व लापरवाही के लिए अनुशासनात्क कार्यवाही प्रस्तावित करने का लेख किया है।