ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था बदहाल, ड्यूटी पर नहीं आते है सफाई कर्मी

ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था बदहाल, जवाबदार बनाते हैं बहाने ” ” मलिहाबाद। विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत फतेहपुर में सफाई व्यवस्था बेहाल ड्यूटी पर नहीं आते है सफाई कर्मी, पिछले 22 सितम्बर को कुछ दिनों पहले ग्राम पंचायत फतेहपुर की सफाई व्यवस्था पर खबर अखबार में प्रकाशित भी हुई थी फिर भी अधिकारी मौन,सफाई व्यवस्था को लेकर एक तरफ सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान भी चलाया जा रहा है फिर भी अधिकारी क्यों नही जागते।
सरकार के नियमो की उड़ा रहे है धज्जियां ग्राम पंचायत फतेहपुर में ग्रामीणों द्वारा प्रधान व सचिव व सफाई कर्मी को मौखिक रूप से कई बार अवगत कराये जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती है जबकि संक्रामक रोग जैसे, डेंगू, टाईफाइड,मलेरिया ,जैसी गम्भीर रोगों की नई – नई बीमारियां रोज उत्पन्न हो रही है फिर भी जिम्मेदार अधिकारियो पर कोई इसका असर नहीं पड़ता है।
ग्रामीण रामप्रसाद,महेश,हरिश्चंद्र,छोटेलाल,श्रीमती बिट्टो,श्रीमती जगदेई,श्रीमती कांति आदि।
रिपोर्टर मोहम्मद शाजिल, मलिहाबाद लखनऊ