कलर्स ऑफ आर्ट’ द्वितीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप और उत्सव का किया गया ऑनलाइन आयोजन-आँचलिक ख़बरें-आँचल शर्मा बंसल

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 01 21 at 12.15.44 PM

स्वर सागर फेडरेशन ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स द्वारा 16 व 17 जनवरी को द्वितीय राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता व उत्सव का आयोजन फेसबुक पर ऑनलाइन किया गया। कलाकारों के प्रदर्शन को दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया और सभी ने इसका भरपूर आनंद लिया।zzzz 1
फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव शर्मा ने बताया कि ‘स्वर सागर फेडरेशन ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स’ द्वारा पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी ‘कलर्स ऑफ आर्ट’ राष्ट्रीय चैंपियनशिप और उत्सव का आयोजन किया गया, जिसे इस वर्ष कोविड-19 की वजह से ऑनलाइन ही आयोजित किया गया।
द्वितीय कला प्रदर्शनी प्रतियोगिता इस वर्ष अगस्त माह में आरंभ हुई थी, जिसमे इस वर्ष परफॉर्मिंग आर्ट्स चैंपियनशिप में गायन, वादन व नृत्य विषयो को ही शामिल किया गया।
विजेताओं के परिणाम आगामी 20 जनवरी को आधिकारिक वेबसाइट www.SwarSagarGroup.com और SSFPA के आधिकारिक फेसबुक पेज: facebook.com/ssfpa पर घोषित किए जाएंगे और सभी विजेताओं प्रतिभागियों को 24 जनवरी को डी० पी० एस० एच० आर० आई० टी०, गाजियाबाद में होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment