होशंगाबाद। होशंगाबाद-इटारसी के बीच आज सुबह भीषण सड़क हादसे में हॉकी के 4 नेशनल खिलाड़ियों की मौत हो गई। हादसा NH-69 पर उस वक्त हुआ जब खिलाड़ियों की कार रैसलपुर के पास पेड़ से टकरा गई।टक्कर इतनी भीषण थी कि हॉकी खिलाड़ियों की कार के परखच्चे उड़ गए और कार के अंदर बैठे तीन खिलाड़ियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों को जैसे ही हादसे की सूचना मिली वो मौके पर दौड़े और घायलों को होशंगाबाद के अस्पताल में पहुंचाया। जहां एक और घायल खिलाड़ी ने दम तोड़ दिया। वहीं 3 अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। ये सभी खिलाड़ी होशंगाबाद में चल रहे ध्यानचंद नेशनल हॉकी ट्रॉफी में शामिल होने के लिए आ रहे थे। ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि ये सभी कोच अपने एक साथी का जन्मदिन मनाने के लिए इटारसी आए थे और आज सुबह जब मैच खेलने के लिए होशंगाबाद आ रहे थे। तब ये हादसा हो गया।
खिलाड़ियों की मौत से मुख्यमंत्री कमलनाथ भी आहत हैं। उन्होंने कहा कि, इस दर्दनाक हादसे में हमने प्रदेश के चार प्रतिभावान खिलाड़ियों को खो दिया है। संकट की इस घड़ी में पूरी सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है। मृतक खिलाड़ियों के परिवारों को मुख्यमंंत्री स्वेच्छानुदान से दो-दो लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके अलावा घायल खिलाड़ियों का बेहतर इलाज कराया जाएगा।