CM केजरीवाल का बड़ा फैसला CAG करेगा दिल्ली जल बोर्ड का 15 साल का Audit

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
8 Min Read
CM केजरीवाल का बड़ा फैसला CAG करेगा दिल्ली जल बोर्ड का 15 साल का Audit

अगर अफ़सरशाही चुनी हुई सरकार के प्रति जवाबदेह नहीं होगी तो सरकार चलाना मुश्किल हो जाएगा- अरविंद केजरीवाल

सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने आज बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली जल बोर्ड का सीएजी से स्पेशल Audit कराने का आदेश दिया है। सीएजी दिल्ली जल बोर्ड के पिछले 15 साल के कामकाज का ऑडिट करेगा। इसका उद्देश्य डीजेबी में पारदर्शिता लाना है। साथ ही, विपक्ष की ओर से डीजेबी पर सरकारी धन का दुरुपयोग करने के लगाए जा रहे आरोपों की सच्चाई भी दिल्ली की जनता के सामने आ जाएगी। इस संबंध में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने डीजेबी का 15 साल का ऑडिट करने का ऑर्डर दिया है।

IMG 20231206 WA0019

सीएजी के Audit करने के बाद इनके आरोप ग़लत साबित होंगे। उन्होंने ये भी कहा कि अगर अफ़सरशाही चुनी हुई सरकार के प्रति जवाबदेह नहीं होगी तो सरकार चलाना मुश्किल हो जाएगा। डीजेबी को फंड नहीं जारी किए जा रहे हैं, उसकी वजह से दिल्ली में पानी और सीवर की समस्या पैदा होने की संभावना बढ़ गई है।

डीजेबी को फंड नहीं जारी किए जा रहे हैं, उसकी वजह से दिल्ली में पानी और सीवर की समस्या पैदा होने जा रही है- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली जल बोर्ड का सीएजी से ऑडिट कराने को लेकर सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली जल बोर्ड में पिछले पंद्रह सालों का Audit कराने का ऑडर दिया है। देश की सबसे बड़ी संस्था सीएजी से यह ऑडिट कराया जाएगा, जिसके बाद सारा दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। अगर किसी अधिकारी ने गड़बड़ की है तो उसे सजा मिलनी चाहिए। लेकिन अगर गड़बड़ नहीं की है तो ये लोग जो रोज उलटे-सीधे आरोप लगाते रहते हैं, उसकी सच्चाई सामने आ जाएगी।
सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने डीजेबी का फंड रोक जाने पर कहा कि अफसरशाही अगर चुनी हुई सरकार के प्रति जवाबदेह नहीं होगी तो सरकार चलाना नामुमकिन हो जाएगा। इस समय दिल्ली जल बोर्ड को फंड रिलीज नहीं किए जा रहे हैं। जिसके चलते दिल्ली में पानी और सीवर की भारी समस्या पैदा होने जा रही है। अभी जलमंत्री आतिशी कई जगहों पर जाकर स्थिति का मुआयना कर रही हैं। कई जगहों पर अब सीवर ओवर फ्लो होने लग गए हैं। मेंटीनेंस की भी समस्या आ रही है जिसे हमें ठीक करना होगा। दिल्ली जल बोर्ड को ग्रांट इन एड की दूसरी इन्सटॉलमेंट रिलीज नहीं की जा रही है, जिसके चलते यह सारी समस्याएं पैदा हो रही हैं।
उधर, दिल्ली की जल मंत्री एवं दिल्ली जल बोर्ड की चेयरमैन आतिशी ने इस संबंध में दिल्ली सचिवालय में प्रेस वार्ता कर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सीएम श्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस रखती है। दिल्ली सरकार ने पिछले 8 साल में न एक पैसे का भ्रष्टाचार किया है और न एक पैसे का भ्रष्टाचार किया है| ऐसे में अब जब पब्लिक डोमेन में जल बोर्ड को लेकर बार-बार विपक्ष द्वारा सवाल उठाये जा रहे है ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी ने पारदर्शिता, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने और सारे तथ्यों को सामने लाने के लिए दिल्ली जल बोर्ड का सीएजी द्वारा 15 सालों का स्पेशल Auditआर्डर किया है|
उन्होंने कहा कि इसके तहत 2008 से अबतक दिल्ली जल बोर्ड का सीएजी द्वारा स्पेशल Audit करवाया जायेगा, ये स्पेशल Audit दिल्ली जल बोर्ड एक्ट और सीएजी के एक्ट के तहत करवाया जायेगा| हम सीएजी के साथ बैठकर ऑडिट की सारी प्रक्रिया तय करेंगे और सीएजी से आग्रह करेंगे की जल्द से जल्द ये स्पेशल ऑडिट करें| अगर किसी प्रकार का भ्रष्टाचार या कोई भी अनियमितता किसी व्यक्ति के द्वारा की गई है तो उनपर दिल्ली सरकार द्वारा सख्त से सख्त कारवाई की जाएगी|

2008 से अबतक डीजेबी का सीएजी स्पेशल Audit करेगा जो दिल्ली जल बोर्ड एक्ट और सीएजी के एक्ट के तहत होगा- आतिशी

जल मंत्री आतिशी ने कहा कि, पिछले कुछ हफ़्तों से विपक्ष की कुछ पार्टियाँ बार-बार ये मुद्दा उठा रही है कि, दिल्ली जल बोर्ड में वित्तीय अनियमितता हुई है, भ्रष्टाचार हुआ है| आज मैं मीडिया के माध्यम से सारी विपक्षी पार्टियों को और दिल्ली के लोगों को ये याद दिलाना चाहती हूँ कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन से जन्मी पार्टी है|
आम आदमी पार्टी इकलौती ऐसी पार्टी है जिसकी भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति है| हम वो पार्टी है जिसने दिल्ली की सरकार में, पंजाब की सरकार में ये पाया कि हमारे सिटिंग मंत्री कोई भ्रष्टाचार कर रहे है तो बिना किसी जाँच के, बिना एफआईआर के, प्रथम दृष्टया सबूतों के आधार पर उन्हें हटा दिया था| आम आदमी पार्टी ने न कभी भ्रष्टाचार किया था, न करेगी|
उन्होंने कहा कि, दिल्ली सरकार ने पिछले 8 साल में  न एक पैसे का भ्रष्टाचार किया है और न एक पैसे का भ्रष्टाचार किया है| लेकिन अब जब पब्लिक डोमेन में जल बोर्ड को लेकर बार-बार विपक्ष द्वारा सवाल उठाये जा रहे है ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी ने पारदर्शिता, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने और सारे तथ्यों को सामने लाने के लिए दिल्ली जल बोर्ड का सीएजी द्वारा 15 सालों का स्पेशल ऑडिट आर्डर किया है|

हम सीएजी के साथ बैठकर Audit की सारी प्रक्रिया तय करेंगे और आग्रह करेंगे कि जल्द से जल्द Audit पूरा करें- जल मंत्री आतिशी

जल मंत्री आतिशी ने कहा कि, कल दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल जी ने ये फैसला लिया है की 2008 से अबतक दिल्ली जल बोर्ड का सीएजी द्वारा स्पेशल Audit करवाया जायेगा| ये स्पेशल Audit दिल्ली जल बोर्ड एक्ट और सीएजी के एक्ट के तहत करवाया जायेगा|

केजरीवाल सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति है पारदर्शिता लाने के लिए हम ये Audit करवा रहे हैं – आतिशी

उन्होंने कहा कि, इस बाबत हम सीएजी के साथ बैठकर इसके सारे नियम तय करेंगे और हम सीएजी से आग्रह करेंगे की जल्द से जल्द इस Audit को करें| अगर किसी प्रकार का भ्रष्टाचार या कोई भी अनियमितता किसी व्यक्ति के द्वारा की गई है तो उनपर दिल्ली सरकार द्वारा सख्त से सख्त कारवाई की जाएगी| और अगर कोई भ्रष्टाचार साबित नहीं होता है तो ये भी जबाव दिल्ली की जनता के सामने आ जायेगा|
IMG 20231206 WA0020
अंत में जल मंत्री आतिशी ने कहा कि ये सीएजी Audit का आर्डर इसलिए किया गया है क्योंकि अरविन्द केजरीवाल जी की सरकार का भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस था, भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस है और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस रहेगा| कोई भी आरोप कितना भी निराधार हो लेकिन पारदर्शिता लाने के लिए हम ये सीएजी ऑडिट करवा रहे है|
Visit our social media
Share This Article
Leave a Comment