Greater Noida News : समाजवादी पार्टी छात्रसभा के जिला अध्यक्ष मोहित नागर और उनके समर्थकों द्वारा कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शवयात्रा निकालने और पुतला फूंकने के मामले में 60 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मोहित नागर, लोकेश कुमार, नितिन भड़ाना, मोहित तोमर उर्फ नवाबी, जेपी यादव और बादल समेत 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ सेक्टर-142 थाने में मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस की तीन टीमें मामले की जांच कर रही हैं।
Greater Noida के किसान और सपा से जुड़े लोग कर रहे अपने हक की मांग
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी ने दावा किया है कि नोएडा पुलिस ने जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, वे सभी समाजवादी पार्टी के सदस्य हैं। पुलिस ने गलत तरीके से मामला दर्ज किया है। यह छात्र सभा का कार्यक्रम था। हालांकि इस मामले में केस दर्ज करना गलत है लेकिन सुधीर भाटी का दावा है कि किसान और समाजवादी पार्टी के सदस्य अपना हक मांग रहे थे और यदि उनको उनका हक़ नहीं मिलेगा तो आंदोलन तो होते ही रहेंगे। हम और हमारे लोगो का ऐसा कोई मकसद नहीं है की हम सीएम की छवि ख़राब करने की कोशिश कर रहे है हम तो सिर्फ अपना हक़ चाहते है जब तक हमें हमारा हक़ नहीं मिलेगा तब तक ऐसे ही आंदोलन जारी रहेंगे ।
जब तक Greater Noida के किसानो को ही मिलता हक़ आंदोलन जारी रहेगा
युवा सपा नेता और कार्यक्रम का नेतृत्व करने वाले नेता मोहित नागर के ने कहा जब तक किसानों को उनका हक नहीं मिल जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। जब तक किसानों को उनका हक नहीं मिल जाता तब तक समाजवादी पार्टी उनका साथ देगी और उन्हें हक़ दिलाएगी । गांव के सर्किल रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। नए कानून में 20 प्रतिशत प्लॉट के प्रावधान पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
समाजवादी पार्टी हमेशा से किसानो और गरीबो के हक़ के लिए लड़ती आ रही है और ये पार्टी हमेशा जरुरत मंद लोगो की मदद करती आ रही है हमारे नेता माननीय पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी की सोच है जिसकी कोई नहीं सुनता उसकी समाजवादी पार्टी जरूर सुनती है और उन्हें सहायता और सहयोग करती है।
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े : हार्दिक पांड्या आईसीसी T20 ऑल राउंडर नंबर वन, संजू सैमसन ने लगाई बड़ी छलांग