मनीष गर्ग
उपयंत्री को हटाने सीएमओ ने संभागायुक्त को लिखा पत्र
सतना. अमरपाटन नगर परिषद में सीएमओ पद को लेकर उपयंत्री तारेश शुक्ला व सीएमओ लालजी ताम्रकार के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। उपयंत्री तारेश ने खुद को उपयुक्त बताते हुए कलेक्टर से लेकर पीएस तक पत्राचार किया था। अब सीएमओ ने उपयंत्री पर कार्य में बाधा व कार्यालय में दूषित वातावरण पैदा करने का आरोप लगाते हुए तबादले की मांग रीवा कमिश्नर से की है।
संभागयुक्त अनिल सुचारी को लिखे पत्र में सीएमओ लालजी ताम्रकार ने बताया, अमरपाटन नगर परिषद में सीएम मॉनिट ए प्लस के तहत निर्माणाधीन कार्य
ठेकेदारों ने 50 फीसदी पूरा कर बिल प्रस्तुत किए थे, लेकिन उपयंत्री तारेश शुक्ला ने भुगतान की नस्तियां प्रस्तुत नहीं कर रहे। भुगतान न होने से ठेकेदारों ने निर्माण कार्य बंद कर दिए। राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने भी इस मामले में नाराजगी जताई है।
सीएमओ ने बताया, तारेश की कार्यशैली को देखते हुए कलेक्टर ने सीएम मॉनिट से संबंधित कार्य की जिम्मेदारी रामपुर नगर परिषद के उपयंत्री विश्वजीत कुशवाहा को देने आदेश दिए हैं, लेकिन तारेश व विश्वजीत को फाइलें नहीं दे रहे। सीएमओ ने यह भी कहा तारेश कार्यालय में हर समय अशोभनीय भाषा का उपयोग कर विवाद की स्थिति पैदा करते है।