खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा मेघनगर में 3,41,000/- मूल्य की कोकोनट पाक जब्त

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 06 at 5.50.33 PM

राजेंद्र राठौर

मिलावट पदार्थ का व्यवसाय करने वालों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करे- कलेक्टर

झाबुआ 6 मार्च, 2023।

कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने निर्देश दिये है कि, जिले में मिलावट पदार्थ का व्यवसाय करने वालों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करे। इस संबंध में आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवम नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा जारी आदेश में जिले में दूध एवं दूध से बने खाद्य पदार्थो का निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण करने वाले कारोबारियों के निरंतर निरीक्षण एवं मिलावटी/नकली दूध एवं दूध उत्पादों के पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही कर मिलावट से मुक्ति अभियान जारी रखने के निर्देश दिये गए है।WhatsApp Image 2023 03 06 at 5.50.31 PM
धार जिले से चिलिंग प्लांट को जा रहे दूध की जाँच- खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सुबह इंदौर अहमदाबाद हाईवे पर वाहन से लगभग 2700 लीटर ले जा रहे वाहन को देवझीरी में जाँच के लिए रोक कर मैजिक बॉक्स की सहायता से मौके पर ही दूध में नमक, शक्कर, यूरिया और सोयाबीन तेल की जाँच की गई। जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा दूध के 2 नमूने जाँच हेतु लिए गए है।WhatsApp Image 2023 03 06 at 5.50.32 PM
छिंदवाड़ा से थान्दला बिकने आई 341800 रुपये मूल्य की कोकोनट पाक जब्त- देवझीरी में कार्यवाही कर विभाग द्वारा थान्दला रोड मेघनगर में बोलेरो वाहन को जाँच हेतु रोका गया, जिसके भीतर कोकोनट पाक के प्लास्टिक डिब्बे रखे बॉक्स में रखे हुए थे। जिनकी जाँच करने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा इन पैकेट में नियम उल्लंघन पाए जाने पर कार्यवाही कर 2 नमूने जाँच में लेकर शेष मात्रा को जब्त कर इंडस्ट्रियल एरिया में सुरक्षित अभिरक्षा में रखा गया है। जिसका पैकेट मूल्य 341800/- वाहन पर उपस्थित मैनेजर द्वारा बताया गया है। उक्त मिठाई थान्दला विक्रय हेतु ले जाना बताया गया, लेकिन विक्रय से पूर्व ही विभाग द्वारा कार्यवाही कर सारे पैकेट जब्ती में रखे गए है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह अलावा द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा शासन के निर्देशों के पालन में लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। जाँच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह अलावा एवं श्रम सहायक संजय पांचाल उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment