ऑंचलिक खबरें अपनो की खबर आप तक *अजय कुमार पाण्डेय ब्यूरो चीफ सिंगरौली
*
ईदुज्जुहा का पंर्व आपसी भाईचारे के साथ मनायेः-राजीव रंजन मीना
सिंगरौली 21 जुलाई 2021/ प्रत्येक वर्ष के भाति सिंगरौली जिले मे ईदुज्जुहा पंर्व आपसी भाई चारे के साथ मनाने की परंम्परा रही है। त्योहार के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन करे उक्त आशय का वक्तव्य कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा शातिं समिति के बैठक के दौरान दिया गया। विदित हो कि कलेक्टर राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता एवं सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम लल्लू वैश्य,पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह के गरिमामय उपस्थिति मे जिला स्तरीय शांति सुरंक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक मे कलेक्टर ने शातिं समिति के उपस्थित सदस्यो को संबोधित करते हुये कहा कि पर्व के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुये इदुज्जुहा का पर्व मनाये । उन्होने कहा कि शासन से प्राप्त कोविड गाईड लाईन के तहत अधिकतम 50 व्यक्ति मस्जिदो मे एक साथ नमाज अदा कर सकते है। जिस तरह से आप सभी ने कोविड महामारी को रोकने के लिए जिला प्रशासन का सहायोग किया गया है। उसी प्रकार शासन द्वारा निर्धारित गाईड लाईन का पालन करते हुये अपने पर्व को मनाये कलेक्टर ने ईदुज्जुहा त्योहार की सुभकामनाये दी। वही पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने ईदुज्जहा पर्व की सुभकामना देते हुये कहा कि हमे पूर्ण विश्वास है कि पूर्व की भाति पर्व के दौरान शातिं व्यवस्था बनाने मे आप सब का सहयोग मिलेगा।
बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, एसडीएम ऋषि पवार,नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह, सीएसपी देवेश पाठक, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा,वरिष्ट समाजसेवी राम अशोक शर्मा, अरविंद सिंह चंदेल, असरफ अली, सहनवाज खान, मुजीब खान, सहीद हुसैन सहित थाना प्रभारी बैढ़न अरूण पाण्डेय, थाना प्रभारी विन्ध्य नगर राघुवेन्द्र द्विवेदी, थाना प्रभारी नवानगर यू.पी सिंह, यातायात प्रभारी दिपेन्द्र कुशवाहा उपस्थित रहे।
कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुये मनाये पर्वः-कलेक्टर-आँचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

Leave a Comment Leave a Comment