कोरोना काल में चित्रकूट की मऊ कोतवाली कोबिड़ 19 महामारी को लेकर संघर्षरत-आँचलिक ख़बरें-प्रमोद कुमार मिश्रा

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 06 21 at 9.20.13 PM

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ कोतवाली चित्रकूट में पुलिस अधीक्षक श्री अंकित मित्तल के नेतृत्व में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे जांच अभियान में मऊ चौराहा 76 वा मार्ग नेशनल हाइवे में मऊ कोतवाली के कोतवाली प्रभारी श्री सुभाष चंद्र चौरसिया व नव आगंतुक मऊ कोतवाली अपराध प्रभारी निरीक्षक श्री सतीश पांडे जब से मऊ कोतवाली में आए हैं मऊ में सामाजिक दूरी मास्क लगा के ना चलने वाले लोगों जो नियम की अनदेखी करने वाले लोगों पर विशेष नजर रखकर वह प्रभारी निरीक्षक श्री केसरी प्रसाद यादव को साथ लेकर कोरोना की बढ़ती स्थिति को देखते हुए लोगों में तेजी से जुर्माना वसूला जा रहा है इसमें चाहे कोई भी हो नियम में आ जाता है.

WhatsApp Image 2020 06 21 at 9.20.23 PM तो उसे जुर्माना भरना पड़ता है 100रुपए जिससे अब सम्पूर्ण थाना एरिया में सुभाषचन्द्र चौरसिया के नेतृत्व में उनके बीट में उप निरीक्षक सिवकुमार ,जमाल अशरफ,संतराम मौर्य और अन्य उप निरीक्षक साथ में एक महिला उप निरीक्षक के अच्छे कार्य के कारण चित्रकूट में 21जून तक ज्यादा केश नहीं आए हैं जबकि चित्रकूट एक पर्यटक स्थल है यहां चिंता जनक मामले नहीं है इसका मुख्य कारण कोरोना योद्धा यनिकि जिले की पुलिस ने अच्छा काम किया है । इस समय बनारस में 400 कोरों ना के मामले हैं और चित्रकूट में100 केस के अंदर अब इस समय 14केस लगभग है और जो नए मामले हैं आते हैं उनकी पुलिस जांच कर त्वरित कार्यवाही कोरोना योद्धा के रूप में महामारी से निपटने के लिए सब को आगाह भी करती है और लोगों कोमहामारी से बचने के लिए नियम भी बताती है इसलिए चित्रकूट जिले में महामारी को अंकुश लगाने के लिए पुलिस संघर्ष रत है।

Share This Article
Leave a Comment